आइसोलेशन वार्ड से भागा पॉजिटिव मरीज, पहुंचा बैंक, सैलून भी गया

0

हाजीपुर : समाचार ऑनलाइन – वैशाली के लालगंज प्रखंड के रिखर पंचायत में क्वारंटाइन सेंटर एबीएस कॉलेज में रह रहे एक प्रवासी मजदूर की 23 मई को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी थी, जिसके बाद उसके साथ रह रहे सभी 8 अन्य प्रवासी मजदूरों को हाजीपुर के आइसोलेशन वार्ड में भेजे जाने की बात कही गई, लेकिन उनमें से एक प्रवासी मजदूर अजीबोगरीब तरीके से आइसोलेशन वार्ड से गायब हो गया। जानकारी के अनुसार, बैंक से पैसे निकालने के अलावा सैलून भी गया। यही नहीं, वह 2 दिनों तक खुलेआम गांव में घूमता रहा, लेकिन प्रशासन बेखबर रहा।

ग्रामीण आक्रोशित : ग्रामीणों का कहना है कि 26 मई की रात्रि प्रशासन गायब हुए प्रवासी मजदूर को आनन-फानन में गांव आकर ले जाया गया। हालांकि इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों के हंगामे को देखते हुए प्रशासन द्वारा मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी गई, जिसे ग्रामीणों ने खूब खरी-खोटी सुनाई।

16 लोगों के लिए सैंपल : ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पहुंची मेडिकल टीम द्वारा आइसोलेशन वार्ड से गायब होकर गांव आए प्रवासी मजदूर के संपर्क में आए 16 लोगों के सैंपल लिए गय हैं, लेकिन गांव वालों का कहना है कि इसमें जो दोषी है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने सभी की जांच कराने की बात कहर कर सवालों से पल्ला झाड़ लिया है।

You might also like
Leave a comment