Pune ACP Transfer | पुणे के 3 सहायक आयुक्तों का इंटर्नल ट्रांसफर; ACP आरती बनसोडे और रमेश गलांडे का नाम शामिल
पुणे : पुणे शहर पुलिस दल (Pune City Police Team) के 3 सहायक आयुक्तों का इंटर्नल ट्रांसफर (Pune ACP Transfer) किया गया है। उनके पद स्थापने के बारे में पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) ने सोमवार को आदेश जारी किया (Pune ACP Transfer) है।
इंटर्नल ट्रांसफर किए गए सहायक आयुक्त का नाम और उनका ट्रांसफर कहाँ हुआ है-
- नारायण शिरगावकर (Narayan Shirgaonkar)- (विश्रामबाग विभाग से क्राइम ब्रांच-2)
- आरती बनसोडे (Aarti Bansode)- (आस्थापना से खडकी विभाग)
- रमेश गलांडे (Ramesh Galande)- (खडकी विभाग से आस्थापना)
————————————————————————————————————————————————-
Pune | आज से पुणे रेलवे स्टेशन पर सामान्य रूप से प्लेटफार्म टिकट की बिक्री