Pune Artists For Vienna Music Festival | ऑस्ट्रिया में होने वाले अंतरराष्ट्रीय संगीत महोत्सव में शामिल होंगे पुणे के तीन युवा वादक
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Artists For Vienna Music Festival | भारत और ऑस्ट्रिया की 75 वर्ष पुरानी राजनीतिक दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आने वाले 17 जून को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यहां पर संगीत महोत्सव सम्पन्न होगा. इस संगीत महोत्सव के लिए पुणे की 3 तीन वादकों का चयन किया गया है. इस कार्यक्रम में देश से 27 युवा वादकों और गायकों का चयन किया गया है. इनमें से तीन लोग पुणे के है.( Pune Artists For Vienna Music Festival)
इस इंटरनेशल कार्यक्रम के लिए पुणे के रुचिर इंगले, इरावती जोशी, अंतरा बापट का चयन किया गया है. इंडियन नेशनल युथ ऑर्केस्ट्रा एंड कोरस और विएना यूनिवर्सिटी फिलहार्मोनिक की तरफ से संगीतकार कार्ल ऑर्फ द्वारा संगीतबद्ध किया गया कार्मिना बुराना संगीत कार्यक्रम सम्पन्न होगा. यह कार्यक्रम 17 जून को विएना में होगा. उसके बाद इस संगीत कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण भारत में भी होगा. 29 अक्टूबर को देश के लखनऊ में जबकि 31 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.( Pune Artists For Vienna Music Festival)
यह संगीत कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर का है. पुणे के तीन रुचिर इंगले, इरावती जोशी,
अंतरा बापट को वायोलिन बजाने का मौका मिला है. इस कार्यक्रम में 27 लोग देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इनमें से तीन पुणे के वादक है. इन तीनों की तारीफों के पुल बांधे जा रहे है.
कई लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे है.
रुचिर, इरावती और अंतरा सुजुकी स्कूल ऑफ वायोलिन की संस्थापिका रमा चोभे
के पास वायोलिन बजाना सीख रहे है. रुचिर, इरावती और अंतरा को यह गोल्डन चांस मिला है.
इसके पीछे उनकी वादन के प्रति पूरे समर्पण से की गई तपस्या है. ये तीनों पिछले 12 वर्षों से
सुजुकी स्कूल ऑफ वायोलिन की संस्थापिका रमा चोभे के पास वायोलिन बजाना सीख रहे है.
Web Title : Pune Artists For Vienna Music Festival | three young artists from pune selected for music program in austria