पुणे जिलाधिकारी डॉ. राजेश देशमुख – पुणे के लिए जल्द स्वतंत्र डॉप्लर रडार ! मौसम विभाग के मौसम अनुमान संबंधी जानकारी नागरिकों तक पहुंचेगी

Pune Collector Dr. Rajesh Deshmukh | Independent Doppler radar for Pune soon! Weather forecast information from Meteorological Department should be conveyed to the citizens

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune District Collector Dr Rajesh Deshmukh | भारतीय मौसम विभाग की तरफ से दिए जाने वाले मौसम के अनुमान, बारिश की भविष्यवाणी से जुड़ी सेवाएं आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए सभी विभाग प्रयास करे. यह निर्देश जिलाधिकारी डॉ. राजेश देशमुख ने दिए है. उन्होंने कहा है कि मौसम विभाग की जानकारी का स्वास्थ्य विभाग अच्छा उपयोग कर सकेंगे. (Pune District Collector Dr Rajesh Deshmukh)

 

समुद्री चक्रवात एल निनो और मौसम में आ रहे बदलाव के तहत जिलाधिकारी डॉ. देशमुख की अध्यक्षता और भारतीय मौसम विभाग पुणे के प्रमुख के एस होसलीकर की प्रमुख उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान रेजीडेंट उपजिलाधिकारी ज्योति कदम, मौसम विभाग के मौसम अनुमान विभाग के प्रमुख वैज्ञानिक अनुपम कश्यपी, डॉ. राजीव चटोपाध्याय के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

 

गर्मी में आ रहे मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसम के अनुमान, चेतावनी पर सभी का ध्यान होना महत्वपूर्ण है. यह कहते हुए जिलाधिकारी डॉ. देशमुख ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए गर्म हवा, बारिश का अनुमान, बादल छाने आदि को लेकर अनुमान की जानकारी जिले के अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इसके लिए प्रयास करे. किसान और आम लोगों के लिए यह जानकारी उपयुक्त होगी. प्रत्येक गांव, ग्राम पंचायत और गांव के व्हाट्सअप ग्रुप तक जानकारी पहुंचाने के लिए प्रयास करे.

मौसम विभाग के विभिन्न अनुमान, रिपोर्ट के उपयोग स्वास्थ्य विभाग के मौसम में बदलाव के कारण होने वाले संक्रमणित बीमारी आदि के खिलाफ उपाय करने के लिए हो सकता है. इसके अलावा इसे लेकर संबंधित विभागों को भी अपनी जानकारी मौसम विभाग को उपलब्ध कर देने पर संयुक्त रुप से अच्छा काम हो सकता है. पुणे मौसम विभाग के सशिक्तकरण के लिए प्रयास किए जाएंगे.

 

इस मौके पर होसालीकर ने कहा कि मौसम विभाग की तरफ से विभिन्न अत्याधुनिक प्रारुप के उपयोग मौसम और बारिश के अनुमान के लिए किया जाता है. आगामी मानसून में बारिश के पहले चरण का अनुमान मौसम विभाग ने घोषित किया है. इसके अनुसार औसतन 96 फीसदी यानी सामान्य बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.

 

बारिश पर असर डालने वाले चक्रवात अल निनो की स्थिति इस वर्ष बारिश में विकसित होगी फिर इसे लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. फरवरी और मार्च 2023 में युरेशिया पर सामान्य से कम बर्फ पड़ने की वजह से भारत में मानसून की बारिश के लिए यह अनुकूल घटक है. साथ ही तटस्थ हिंद महासागर द्विध्रूव (आयओडी) की स्थिति विकसित होने की संभावना है. यह घटक मानसून के मौसम की बारिश के लिए अनुकूल है. मई आखिर तक दूसरे चरण की बारिश का अनुमान लगाया गया है.

पुणे के लिए जल्द अलग डॉप्लर रडार
स्थानीय मौसम का अनुमान ज्यादा सटिक और तेजी से लगाने की दृष्टि से पुणे शहर के लिए अलग से डॉप्लर रडार मंजूर किया गया है.
इसके लिए जगह निश्चित करने को लेकर कार्यवाही शुरू है.
इस रडार के कारण नाउकास्ट के अनुसार दो तीन घंटे का अचूक अनुमान लगाना संभव होगा.
पुणे शहर में फिलहाल पुणे, पाषाण, लोहगाव, चिंचवड, लवळे, मगरपट्टा इन छह जगहों का रियल टाइम तापमान व
मौसम संबंधी जानकारी जमा करने की व्यवस्था है. यह जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है. यह जानकारी श्री होसलीकर ने दी.

 

इस मौके पर अनुपम कश्यपी ने विभाग के मौसम के अनुमान, चेतावनी, उसके प्रकार, चिन्ह आदि को लेकर जानकारी दी.
पुणे शहर व आसपास के लिए विभाग की तरफ से स्थानीय अनुमान व मौसम सलाह घोषित किए जा रहे है.
जिलाधिकारी कार्यालय, पुणे महानगरपालिका के सहयोग से पुणे शहर में 160 जगहों पर
इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड पर मौसम की जानकारी दी जा रही है.

डॉ. चटोपाध्याय ने गर्म हवा और मौसम प्रारुप का हेल्थ सेक्टर के लिए उपयोग की जानकारी दी.
मलेरिया, डेंगू जैसी संक्रामक बीमारियों के पूर्वानुमान के लिए इस प्रारुप का उपयोग हो सकता है.

आरोग्य विभाग और मौसम विभाग ने समन्वय से काम किया तो विषय का गति से उपाय किए जा सकते है.

 

इस मौके पर मौसम विभाग के मुंबई प्रादेशिक कार्यालय की बेवसाइट https://mausam.imd.gov.in/mumbai/,
भारतीय मौसम विभागा के https://mausam.imd.gov.in/ और पुणे https://www.imdpune.gov.in/marathi/indexmarathi.php
वेबसाइट और विभाग के ‘मौसम’ ऐप, बिजली को लेकर जानकारी देने वाली
‘दामिनी’ ऐप आदि मोबाईल ऐप का उपयोग करने को लेकर जानकारी दी गई.

 

 

Web Title :- Pune Collector Dr. Rajesh Deshmukh | Independent Doppler radar for Pune soon! Weather forecast information from Meteorological Department should be conveyed to the citizens

 

इसे भी पढ़ें

 

पुणे महानगरपालिका वाटर सप्लाई विभाग – जलसंसाधन विभाग की बैठक : पुणेकरों को राहत ! फिलहाल पानी कटौती टली

किवळे में होर्डिंग दुर्घटना के बाद पुणे महापालिका की नींद खुली, बिना परमिट विज्ञापन होर्डिंग लगाने वालों पर कार्रवाई

किवळे में होर्डिंग दुर्घटना के बाद पुणे महापालिका की नींद खुली, बिना परमिट विज्ञापन होर्डिंग लगाने वालों पर कार्रवाई