रिटायर्ड पुलिसकर्मी की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर, घसीटते हुए ले जाने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत ; वाघोली की घटना
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime Accident News | खेत के काम के लिए गांव के लिए निकले दंपत्ति की बाइक को तेज गति से जा रहे डंपर ने टक्कर मार दी. डंपर चालक बाइक के साथ उन्हें कुछ दूर तक घसीटते हुए लेकर गया. इसमें गंभीर रुप से जख्मी हुए दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दुर्घटना बुधवार 26 अप्रैल की दोपहर एक बजे वाघोली के केसनंद फाटा पर हुई. इस दुर्घटना के कारण हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया था. (Pune Crime Accident News)
इस घटना में मरने वाले पति पत्नी का नाम अशोक मार्तंड काले व वर्षा अशोक काले (नि. कसबा पेठ, पुणे) है. जबकि डंपर चालक भास्कर पंढरीनाथ कंद (उम्र-51 नि. लोणीकंद) दुर्घटना के बाद डंपर छोड़कर फरार हो गया. इस डंपर के मालिक स्वप्नील भूमकर है. अशोक काले रिटायर्ड पुलिसकर्मी थे. वे फिलहाल खेती के काम पर ध्यान दे रहे थे. जबकि उनकी पत्नी हाउसवाइफ थी. खेत के काम के लिए काले दंपति राहू तालुका के वालकी गांव जा रहे थे. इसी दौरान यह दुर्घटना हुई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, काले दंपति वालकी गांव में खेत के काम के लिए बाइक से जा रहे थे. वे केसनंद फाटा के चौक से राहू रोड की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आई डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि डंपर कुछ मीटर तक बाइक के साथ दोनों को घसीटते हुए लेकर गई. सिर पर डंपर का चक्का चढ़ने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर वाघोली पुलिस चौकी में तैनात पुलिस अधिकारी,
कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. शव को एंबुलेंस से हॉस्पिटल को भेजा गया है.
इस बीच हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया था. यह दुर्घटना सिग्नल के पास हुई.
चौक के सिग्नल से पहले वाहनों की गति कम रहती है.
लेकिन डंपर की गति तेज होने की वजह से यह दुर्घटना होने की जानकारी चश्मदीदों ने दी है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Web Title :- Pune Crime Accident News | pune accident wagholi kesnand retired police couple died crime news
अमृता फडणवीस के उस बयान पर अजीत पवार की प्रतिक्रिया, कहा – ‘मुझे अगर कोई …’