पुणे महानगरपालिका : शहर में जल्‍द सप्ताह में एक दिन पानी कटौती ! अल निनो के मद्देनजर मनपा की तैयारी शुरू

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune PMC Water Supply Dept News | अल निनो के प्रभाव के कारण इस बार कम बारिश होगी. इसलिए राज्‍य सरकार ने सभी स्‍थानीय स्‍वराज संस्‍थाओं को उपलब्‍ध पानी का अभी से प्रबंधन करने का निर्देश दिया है. पुणे महानगरपालिका ने भी खडकवासला डैम सीरीज में उपलब्‍ध पानी स्‍टॉक का अनुमान लगाकर योजना बनाने की शुरुआत की है. जल्‍द ही सप्‍ताह में एक दिन पानी कटौती करने के संकेत मिल रहे है. (Pune PMC Water Supply Dept News)

 

इस बार अल निनो तूफान के कारण बारिश देरी से और कम होने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. इस वजह से केंद्र और राज्‍य सरकार सतर्क हो गई है. राज्‍य सरकार ने सभी स्‍थानीय स्‍वराज संस्‍थाओं को संभावित किल्‍लत का सामना करने के लिए उपलब्‍ध पानी की बचत करते हुए इस्‍तेमाल करने के लिए ड्राफ्ट तैयार करने का आदेश दिया है. इसके अनुसार मनपा भी ड्राफट तैयार करने के काम में जुट गई है.

 

शहर को पानी सप्‍लाई करने वाली डैम सीरीज में फिलहाल 11.76 टीएमसी पानी का स्‍टॉक है. शहर में हर दिन 1470 एमएलडी पानी की जरुरत होती है. हर वर्ष 15 जुलाई तक पानी का प्रबंधन कर डैम में उपलब्‍ध पानी के स्‍टॉक से पुणे महानगरपालिका और खेतों के लिए पानी सप्‍लाई की जाती है. लेकिन इस बार अल निनो के प्रभाव के कारण बारिश में देरी होने और कम बारिश होने का अनुमान राष्‍ट्रीय मौसम विभाग व अन्‍य मौसम के जानकार संस्‍थाओं ने लगाया है. इसलिए प्रशासन सतर्क हो गया है.

ऐसे में मनपा ने 31 अगस्‍त तक उपलब्‍ध पानी स्‍टॉक की योजना बनाने की तैयारी की है. इस अवधि में दो वाष्‍पीकरण व लीकेज से 2 टीएमसी पानी बर्बाद होगी और डैम से गांवों की खेती व पीने के लिए करीब साढ़े तीन टीएमसी पानी की जरुरत पडेगी. शेष अर्थात 6.25 टीएमसी पानी 31 अगस्‍त तक इस्‍तेमाल करने के लिए मनपा को सप्‍ताह में एक दिन पानी बंद रखना होगा. यह जानकारी मनपा के सूत्रों ने दी है.

कालवा समिति की बैठक के बाद निर्णय
अल निनो के प्रभाव के कारण बारिश देरी से होने की संभावना है.
इसलिए राज्य सरकार ने महापालिका को उपलब्ध पानी के स्‍टॉक का प्रबंधन करने का आदेश दिया है.
महापालिका स्तर पर पानी की बचत करते हुए इस्‍तेमाल करने को लेकर आवश्यक उपाय किए जा रहे है.
नागरिकों से भी पानी के इस्‍तेमाल को लेकर अपील की गई है. 26 अप्रैल को कालवा समिति की बैठक होगी.

इस बैठक में पुणे महापालिका को उपलब्ध पानी के स्‍टॉक की जानकारी लेने
के बाद पानी कटौती का निर्णय घोषित किया जाएगा.
अभी तक पानी कटौती का कोई निर्णय नहीं हुआ है.

 

– अनिरुद्ध पावसकर, अधीक्षक अभियंता, पुणे महापालिका पानी सप्‍लाई विभाग.

 

Web Title :- Pune PMC Water Supply Dept News | Pune Municipal Corporation: One day of water reduction in the city soon! In the background of El Nino, preparations for the municipal government are underway

 

इसे भी पढ़ें

 

 

अमृता फडणवीस के उस बयान पर अजीत पवार की प्रतिक्रिया, कहा – ‘मुझे अगर कोई …’

Cosmos Bank Cyber Attack Case – Pune Crime | कॉसमॉस बैंक पर साइबर अटैक करने वाले 11 लोगों को सजा

You might also like
Leave a comment