Pune Crime | कल्याण मटका जुआ अड्डा पर क्राइम ब्रांच का छापा, 26 लोगों पर करवाई

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | पुणे शहर के औंध बाणेर परिसर में गैरकानूनी रूप से चल रहे कल्याण मटका व सोरट जुआ अड्डा पर क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने छापा मारा। इस करवाई में 26 लोगों पर करवाई कर 25 लोगों को कब्जे में लेकर 2 लाख 1 हजार 710 रूपए का माल जब्त किया गया। (Pune Crime)
औंध बाणेर लिंक रोड परिसर में कुछ लोगों के मटका व सोरट जुआ में पैसे लगाकर खेलने की जानकारी सामाजिक सुरक्षा विभाग को मिली। इसके आधार पर पुलिस ने यहां छापा मारा । यहां कल्याण मटका व सोरट जुआ में पैसे लगाकर खेल रहे 25 लोगो को कब्जे में लिया गया। उनके पास से कैश, मोबाइल व जुआ का सामान जब्त किया गया। (Pune Crime)
कब्जे में लिए गए 25 लोगों के खिलाफ और जुआ अड्डा मालिक
के खिलाफ चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र जुआ बंदी कानून के
तहत केस दर्ज किया गया है।कब्जे में लिए गए लोगो को आगे की कार्रवाई
के लिए चतु:श्रृंगी पुलिस को सौप दिया गया है।
यह करवाई आयुक्त अमिताभ गुप्ता , पुलिस सह आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त क्राइम रामनाथ पोकले,
पुलिस उपायुक्त क्राइम श्रीनिवास घाडगे के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुंभार,
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर अश्विनी पाटिल, पुलिस सब इंस्पेक्टर श्रीधर खडके,
पुलिस अंमलदार राजेंद्र कुमावत, बाबा कर्पे, अजय राणे, अण्णा माने,
संदीप कोळगे,हनमंत कांबळे, अमित जमदाडे की टीम ने की।
Web Title :- Pune Crime | Crime branch raided Kalyan Matka gambling den in Aundh area, action taken against 26 persons
Policeman Suicide | पुलिसकर्मी ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या