Pune Crime | बंडगार्डन परिसर में DJ पर ‘मस्ती’! ‘One8 कम्यून बार’ व ‘मिलर्स लक्जरी क्लब’पर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
![Pune Crime | Dance on DJ in Bandgarden area till late night ! pune police crime branch action on 'One8 Commune Bar' and 'Millers Luxury Club' hotel](https://policenama.com/hindi/wp-content/uploads/sites/2/2022/11/bar.jpg)
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | बंडगार्डन परिसर में देर रात तक तेज आवाज में साउंड सिस्टम लगाकर संगीत बजाने वाले One8 कम्यून बार व मिलर्स लक्जरी क्लब पर पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. पुलिस ने होटल से साउंड सिस्टम, डीजे मिक्सर जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई शनिवार 19 नवंबर को की गई. (Pune Crime)
सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम को बंडगार्डन परिसर के राजा बहादुर मिल के One8 कम्यून बार व मिलर्स लक्जरी क्लब में तेज आवाज में साउंड सिस्टम पर संगीत बजाए जाने की जानकारी मिली थी. टीम ने यहां छापा मारा तो रात दस बजे के बाद भी तेज आवाज में संगीत बजाया जा रहा था. पुलिस ने दोनों होटल से एक लाख 70 हजार रुपए कीमत का साउंड सिस्टम जब्त किया है. पुलिस ने होटल के खिलाफ पर्यावरण सुरक्षा कानून के तहत ध्वनि प्रदूषण नियम के अनुसार कार्रवाई की है. जब्त किए गए माल को बंडगार्डन पुलिस स्टेशन के हवाले किया गया है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त क्राइम रामनाथ पोकले,
पुलिस उपायुक्त क्राइम अमोल झेंडे के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुंभार,
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर अनिकेत पोटे, पुलिस अंमलदार राजेंद्र कुमावत, बाब कर्पे,
मनीषा पुकाले, इरफान पठान, संदीप कोलगे की टीम ने की.
Web Title : – Pune Crime | Dance on DJ in Bandgarden area till late night ! pune police crime branch action on ‘One8 Commune Bar’ and ‘Millers Luxury Club’ hotel
Retired ACP Subhaschandra Dange Passes Away | रिटायर्ड सहायक पुलिस आयुक्त सुभाष चंद्र डांगे का निधन
Pune Crime | मसाज कराना पडा महंगा, नजर बचाकर मंगलसूत्र गायब किया; लोणीकंद पुलिस स्टेशन में FIR
Pune Crime | खदान में बैलेंस बिगड़ने से युवती की मौत; कात्रज की घटना, दो पर केस दर्ज