Pune Crime | पुणे के मार्केटयार्ड इलाके के चाफलकर कॉलोनी में सुबह-सुबह हंगामा! चोरों ने पुलिस पर किया पथराव, पुलिस ने खुद की सुरक्षा के लिए की फायरिंग

pune-crime-firing-incident-in-marketyard-stone-pelting-by-thieves-on-beat-marshall-pune-police-pune-satara-road-chafalkar-colony News in Hindi

पुणे : सेंधमारी (Pune Crime ) करने के लिए आए 3 से 4 चोरों को पकड़ने गई पुलिस पर चोरों ने पथराव (Stone Pelting By Thieves) किया, उसके बाद पुलिस ने खुद की सुरक्षा के लिए फायरिंग (Firing In Self Defence) की। पुणे-सातारा रोड (Pune-Satara Road) पर स्थित चाफलकर कॉलोनी (Chafalkar Colony) में सुबह साढे चार बजे के आसपास यह घटना (Pune Crime) हुई।

 

इस बारे में पुलिस ने कहा कि सातारा रोड पर स्थिति सिटी प्राइड (City Pride) के पीछे चाफलकर कॉलोनी है। इस कॉलोनी में सानिया अपार्टमेंट (Saniya Apartment) में चोर सेंधमारी के लिए घुसे थे। सुबह साढे चार बजे के आसपास तीसरी मंजिल पर आवाज आने के बाद सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) की नींद खुली। उसके बाद उसने पुलिस नियंत्रण कक्ष (Pune Police Control Room) को इसकी सूचना (Pune Crime)  दी।

 

पेट्रोलिंग (Patrolling) पर आए बीट मार्शल (Beat Marshal Police) की गाड़ी तुरंत पहुंची। इस समय चोर बिल्डिंग से बाहर आ रहे थे। पुलिस को देखकर उनकी दिशा में चाकू फेंक कर मारा। उसके बाद पत्थर उठा कर पुलिस को मारने लगे। यह देखकर बीट मार्शल ने हवा में फायरिंग (Firing In Pune) की। उसके बाद चोर भाग गए।

 

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस फोर्स  (Police Force) को भेजा गया। चोरों को ढूंढने का काम शुरू है। मार्केटयार्ड प्लिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

 

 

Pune Crime | पुणे के ‘मटका किंग’ हत्या मामले में भाजपा के ‘गोल्डन  मैन’ की गिरफ्तारी; मचा हड़कंप

 

NCP Nawab Malik | राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक से ईडी की पूछताछ; दाऊद के भाई इकबाल कासकर की जांच के बाद ED ने उठाया कदम