Pune Crime | पुणे के एच.पी ज्वेलर्स में गहनों पर हाथ साफ करनेवाली महिला गिरफ्तार

0

पुणे : पुणे (Pune Crime) के गणेश पेठ के एच.पी. ज्वेलर्स (H. P jewelers) की दुकान से सोने के गहने चुरानेवाली महिला को खडक पुलिस (Khadak Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने उससे 1 लाख 75 हजार रुपये की 5 अंगूठियां जब्त की है। आरोपी  महिला को अंबेगांव बुद्रुक (Ambegaon Budruk) से उसके घर से गिरफ्तार किया है। यह घटना (Pune Crime) 26 जनवरी को हुई थी।

 

इस मामले में एच.पी. ज्वेलर्स के मालिक भूमिक राजेश सोनी (Bhumika Rajesh Soni) ने खडक पुलिस थाने (Khadak Police Station) में शिकायत दी है। पुलिस ने आरती (बदला हुआ नाम) नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी महिला शिकायतकर्ता के दुकान में अंगूठी काउंटर पर डेढ महीने से काम कर रही थी। 25 जनवरी को रात सवा सात बजे के आसपास आरोपी महिला काउंटर के अंगूठियों की व रकम की जानकारी कम्प्यूटर में भर कर निकल (Pune Crime) गई।

 

दूसरे दिन सोनी ने अंगूठियों के स्टॉक की जांच की तो इसमें 1 लाख 75 हजार रुपये की कीमत के 35.5 ग्राम वजन की 5 अंगूठियां कम थी। इसके बाद दुकान की सीसीटीवी (CCTV) की जांच की गई। उसमें आरोपी महिला अंगूठी चुराते हुए देखी गई। सोनी ने खडक पुलिस थाने में आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत दी।

 

खडक पुलिस थाने की जांच टीम (Khadak Police Station Investigation Team) महिला को ढूंढ रही थी, तभी पुलिस अंमलदार रवि लोखंडे (Ravi Lokhande) व संदीप तलेकर (Sandeep Talekar) को जानकारी मिली कि एच.पी ज्वेलर्स में अंगूठी चुरानेवाली महिला आंबेगांव बुद्रुक के भैरवनाथ मंदिर के पास रहती है। पुलिस ने आरोपी महिला को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने अपने घर में छिपाए 5 अंगूठियों की जानकारी पुलिस को दी। यह महिला इससे पहले किस दुकान में काम करती थी, वहां भी उसने इस तरह का गुनाह किया है क्या? इसकी जांच पुलिस कर रही है।

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta), पुलिस सह आयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे (Co-Commissioner of Police Dr. Ravindra Shisve), अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग राजेंद्र डहाले (Additional Commissioner of Police West Territorial Department Rajendra Dahale), अतिरिक्त कार्यभार पुलिस उपायुक्त परिमंडल 1 विवेक पाटिल (Additional Deputy Commissioner of Police Circle 1 Vivek Patil), सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवेकर (Assistant Commissioner of Police Satish Govekar) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीहरी बहिरट, पुलिस निरीक्षक क्राइम हर्षवर्धन गाडे, पुलिस उपनिरीक्षक राहुल खंडाले, शंकर कुंभारे, पुलिस अंमलदार अजीज बेग, संदीप पाटिल, संदीप तलेकर, रवि लोखंडे, विशाल जाधव, राहुल मोरे, हिंमत होलकर, सागर घाडगे, नितीन जाधव प्रवीण गव्हाणे, किरण शितोले, महेश पवार की टीम ने की।

 

 

 

Pune Crime | हत्या के मामले में 8 साल बाद निर्दोष रिहा, अपनी सुरक्षा के लिए पिस्तौल रखने के मामले में क्राइम ब्रांच के जाल में फंसा

 

Pune | आज से पुणे रेलवे स्टेशन पर सामान्य रूप से प्लेटफार्म टिकट की बिक्री

You might also like
Leave a comment