Pune Crime News | 15 वर्षीय लड़के पर ब्लेड से हमला; वडगांव शेरी की घटना

Pune Crime News | 15-year-old boy stabbed; Incident in Vadgaon Sheri

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुराने झगड़े को लेकर स्कूली छात्रों ने एक 15 वर्षीय लड़का और उसके दोस्त पर ब्लेड से हमला कर जख्मी कर दिया. (Pune Crime News)

 

इस मामले में चंदननगर के बोराटे बस्ती में रहने वाले एक अभिभावक ने चंदननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर मदर टेरेसा स्कूल में पढ़ने वाले लड़के और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना वडगांव शेरी के गलांडेनगर में सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे हुई.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का 15 वर्षीय बेटे का तीन महीने पूर्व एक लड़के से झगड़ा हुआ था.
शिकायतकर्ता का बेटा दोस्त के साथ मदर टेरेसा स्कूल से घर आ रहा था.
बस स्टॉप के पास आने पर उसके ही स्कूल में पढ़ने वाला लड़का और उसके तीन दोस्त आए.
उन्होंने शिकायतकर्ता के बेटे व उसके दोस्त पर ब्लेड से हाथ पर हमला किया.
पेट पर हमला कर जख्मी कर दिया. उनमें से एक ने शिकायतकर्ता के बेटे की बेल्ट से पिटाई की.
सहायक फौजदार ढावरे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | 15-year-old boy stabbed; Incident in Vadgaon Sheri

 

इसे भी पढ़ें

Sangli Police Internal Transfer | सांगली पुलिस विभाग के 19 अधिकारियों का इंटरनल ट्रांसफर

Buldhana ACB Trap | 1 लाख की रिश्वत लेते उप जिलाधिकारी, वकील, सीनियर क्‍लर्क एंटी करप्‍शन की जाल में फंसे

Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्‍म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट