Pune Crime News | शहर में दहशत पैदा करने वाले संदीप शेंडकर व उसके 6 साथियों पर लगा मकोका, पुलिस कमिश्‍नर रितेश कुमार की 21वीं कार्रवाई

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन –  Pune Crime News | रंगपंचमी खेलने के दौरान तीन युवकों पर पुरानी रंजिश में हमला कर पत्‍थर व ईंट से गंभीर रुप से जख्‍मी करने की घटना हुई थी. इस मामले में शातिर अपराधी संदीप सोमनाथ शेंडकर व उसके अन्‍य छह साथियों के खिलाफ पुलिस कमिश्‍नर रितेश कुमार ने मकोका की कार्रवाई की है. पुलिस कमिश्‍नर ने आज तक 21 गिरोह पर कार्रवाई की है. (Pune Crime News)

 

गिरोह के सरगना संदीप सोमनाथ शेंडकर (उम्र-23), ऋषि शिवाजी भगत (उम्र-29), सुफियान बशिर शेख (उम्र-19), अल्ताफ सलीम शेख (उम्र-19 सभी नि. बालाजीनगर, धनकवडी) के साथ अन्‍य दो व एका नाबालिग लडके के खिलाफ महाराष्ट्र संघटित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपियों ने तीन लोगों पर लोहे के हथियार से हमला कर गंभीर रुप से जख्‍मी किया था. इस दौरान युवाओं को छुडाने आए नागरिकों को भी हथियार उठाकर धमकाया था. इसके बाद आरोपियों ने हथियारों को हवा में लहराते हुए शोर मचाते हुए परिसर में दहशत पैदा की. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सहकारनगर पुलिस स्‍टेशन में धारा 307, 324, 323, 506, 143, 147, 148, 149, महाराष्ट्र पुलिस कानून, आर्म अॅक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

 

गिरोह के सरगना संदीप शेंडकर ने साथियों की मदद से सहकारनगर, भारती विद्वापीठ, कोंढवा पुलिस स्‍टेशन की सीमा में हत्‍या के प्रयास, गंभीर रुप से जख्‍मी करने, हमला करने, बगैर परमिशन हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध किए है. उनके खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई की गई थी लेकिन उनमें कोई सुधार नहीं आया. उन्‍होंने इस तरह के अपराध बार बार किए.

 

इस गिरोह पर सहकारनगर पुलिस स्‍टेशन में दर्ज मामले में मकोका की धारा जोडने का प्रस्‍ताव सीनियर पुलिस इंस्‍पेक्‍टर सावलाराम सालगांवकर ने जोन 2 के डीसीपी र्स्‍मातना पाटिल के जरिए अपर पुलिस कमिश्‍नर पश्‍चिम प्रादेशिक विभाग राजेंद्र डहाले को पेश किया था. अपर पुलिस कमिश्‍नर ने इस प्रस्‍ताव की जांच की. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई करने का आदेश दिया. मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्‍त नारायण शिरगांवकर कर रहे है.

 

यह कार्रवाई पुलिस कमिश्‍नर रितेश कुमार, ज्‍वाइंट पुलिस कमिश्‍नर संदीप कर्णिक, अपर पुलिस कमिश्‍नर पश्चिम प्रादेशिक विभाग राजेंद्र डहाले, डीसीपी स्मार्तना पाटिल, सहायक पुलिस कमिश्‍नर क्राइम-1 नारायण शिरगांवकर के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस इंस्‍पेक्‍टर सावलाराम सालगांवकर, सहायक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर समीर शेंडे, पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर मुलाणी व पुलिस कांस्‍टेबल ने की.

 

Web Title :- Pune Crime News | 21st MCOCA Mokka action by Police Commissioner Ritesh Kumar on pune criminals

 

 

इसे भी पढ़ें

You might also like
Leave a comment