Pune Crime News | जेल के अंदर कैदी ने लगाया 27 लाख का चूना; मनी ऑर्डर रजिस्टर में फर्जी सिग्नेचर

Cheating Fraud Case

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी ने मनी ऑर्डर रजिस्टर में फर्जी  एंट्री कर जेल के कैदियों का नाम दर्ज कर उन्हें फायदा पहुंचाया. करीब दो वर्ष के मामले का खुलासा हुआ है. इसमें २६ लाख ६९ हजार ९११ रुपए की सरकारी ठगी की गई है. (Pune Crime News)

इस मामले में सचिन रघुनाथ फुलसुंदर (नि. येरवडा जेल, मूल नि. मोकास बाग, जुन्नर) के खिलाफ येरवडा पुलिस ने केस दर्ज किया है. इस मामले में जेल अधिकारी बापूराव भीमराव मोटे ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना २०२१ से अगस्त २०२3 के दौरान हुई है.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारायणगांव में हत्या का प्रयास और बलात्कार के मामले में सत्र न्यायालय ने सचिन फुलसुंदर को २१ मई २००९ को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. वह मई २००५ से येरवडा जेल में बंद है.
जेल प्रशासन ने उसे साफ सफाई का काम दिया था.
कारखाना विभाग में तैयार होने वाली वस्तुएं बाहर भेजने में मदद के बहाने वह न्याय विभाग में जाता है.
वहां कैदियों को उनके परिजनों द्वारा किए गए मनी ऑर्डर का रजिस्टर है.
कैदियों को उनके परिजन जेल में  दैनिक जरुरत को पूरी करने के लिए पैसे भेजते है.
इसे इसी रजिस्टर में दर्ज किया जाता है. इसमें दर्ज रकम के अनुसार कैदी कैंटीन से आवश्यक वस्तुएं लेते है.

सचिन फुलसुंदर ने यहां के रजिस्टर में हेरफेर कर हूबहू फर्जी  दिनांक, फर्जी सिग्नेचर व फर्जी हिसाब तैयार किया.
 इसमें जेल के अन्य कैदियों के नाम पर बड़ी रकम डालकर मनी ऑर्डर के रूप में दर्ज किया.
खुद के नाम पर भी रकम डाली. यह रकम उसने कैंटीन में इस्तेमाल कर सरकार को २६ लाख ६९ हजार ९११ रुपए की
ठगी की. यह मामला सामने आने के बाद शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस उपनिरीक्षक काटे मामले की जांच कर रहे है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune | मंत्री गिरीश महाजन, अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री,
अभिनेता राजपाल यादव के साथ कई दिग्गजों ने किए ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट के बाप्पा के दर्शन