Pune Crime News | पूर्व मंत्री बालासाहेब शिवरकर के बेटे पर केस दर्ज; जाने क्या है मामला

Case against Abhijit Chandrakant alias

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | वानवडी की जमीन को सरंक्षित करने के लिए उसका कंपाउंड बनाने के काम के दौरान जमीन मालिक महिला से गाली गलौज कर साड़ी खींच कर छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई है. इस मामले में वानवडी पुलिस ने पूर्व मंत्री बालासाहेब शिवरकर के बेटे सहित १५ लोगों पर केस दर्ज किया है.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस ने अभिजीत चंद्रकांत ऊर्फ बालासाहेब शिवरकर, भास्कार रत्नाकर गायकवाड व उनकी पत्नी और बेटे, राजेश खैरालिया (नि. वानवडीगांव), किरण छेत्री व अन्य १० लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले में एक ४० वर्षीय महिला ने वानवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना वानवडी के महात्म फुले सांस्कृतिक भवन के पीछे सिटी सर्वे नं. ७९०/५3 में शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे हुई.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता व उनके भाई की पिता द्वारा दी गई प्रॉपर्टी है.
शिकायतकर्ता इस जमीन की वारिस है. उनकी जमीन की भूमापन अधिकारी के जरिए सरकारी माप की गई है.
यहां पर कुछ महिलाएं व पुरुष कामगार द्वारा कंपाउंड बनाने का काम चल रहा था.

आरोपी ने कामगारों को काम करने से रोक कर लोहे की पीलर निकाल दी और अभिजीत शिवरकर व भास्कर गायकवाड ने शिकायतकर्ता से कहा कि हम मालिक है, यह कहकर उनके साथ अश्लील गाली गलौज कर साड़ी खींच कर हाथ पकड़कर जमीन से बाहर निकाल दिया और धमकी दी कि फिर से इस जमीन पर नजर आने पर तुम्हारे साथ तुम्हारे भाई को मार डालेंगे.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update 

Pune Crime News | जेल के अंदर कैदी ने लगाया 27 लाख का चूना; मनी ऑर्डर रजिस्टर में फर्जी सिग्नेचर

Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune | मंत्री गिरीश महाजन, अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री,
अभिनेता राजपाल यादव के साथ कई दिग्गजों ने किए ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट के बाप्पा के दर्शन