Pune Crime News | पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़, पंजाब और बिहार के 6 बुकी को खराडी परिसर से किया गिरफ्तार !

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने खराड़ी परिसर के गैलेक्सी वन सोसायटी के नौवी मंजिल के एक फ्लैट पर छापा मारकर आईपीएल क्रिकेट मैच पर बड़े पैमाने पर बेटिंग लेने वालों का पर्दाफाश किया है. इनमें छत्तीसगढ़, पंजाब और बिहार के 6 बड़े बुकी शामिल है. यह कार्रवाई बुधवार की रात 9 बजे की गई. पुलिस ने 5 लाख रुपए का माल घटनास्थल से जब्त किया है. इसमें 16 मोबाइल और 2 लैपटॉप शामिल है.(Pune Crime News )

इस मामले में पुलिस ने गौरव दयाराम धरमवाणी (27, मूल नि. ब्लॉक शिवानंदनगर, खमतराई, रायपुर, छत्तीसगढ़), सुनीश तुलसीदास लखवानी (25, मूल नि. महावीर स्कूल, मछली तालाब के पास, गुडीयारी, रायपुर, छत्तीसगढ़), जपजीतसिंह आतमजीत सिंह बग्गा ( 25, मूल नि. सिंधी गुरुद्वारा के पास, पांढरी आटा चक्की के पास, रायपुर, छत्तीसगढ़), जसप्रीत मनजिंदर सिंह सिंह (29, मूल नि. रस्ता नं. 10, शिवाजीनगर, लुधियाना, पंजाब), तरणदीप बलजिंदर सिंह (33, नि. शास्त्री स्कूलवाडी गली, शिवाजीनगर, लुधियाना, पंजाब) और लालकिशोर दुखी राम (37, मूल नि. बीहरौना, दरभंगा, बिहार) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सिंह डीके नामक बुकी के खिलाफ भी चंदन नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News )

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, कुछ लोग खराड़ी की एक सोसायटी के फ्लैट में बड़े पैमाने पर क्रिकेट बेटिंग लेने की जानकारी क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग को मिली थी. पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक अनिकेत पोटे और उसके अन्य सहयोगियों को लेकर मिली जानकारी की पुष्टि की गई. इसके बाद पुलिस टीम ने खराड़ी के गैलेक्सी वन सोसायटी की नौवीं मंजिल के फ्लैट नंबर ए-902 छापा मारा.(Pune Crime News )

 

पुलिस को फ्लैट में गिरफ्तार आरोपी बेटिंग लेते हुए मिले. आरोपियों में बिंदिया यादव (जगजीत सिंह का दाया हाथ) के नाम की आईडी पर कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल कर उसके साथ ठगी की. आरोपियों के पास मिले लैपटॉप में अलग अलग वेबसाइट के जरिए टाटा आईपीएल 2023 के मुंबई इंडियंस वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स के लाइव क्रिकेट मैच पर बेटिंग लिया जा रहा था. आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34, महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 4 (अ), 5 के साथ भारतीय टेलीग्राफ एक्ट की धारा 25 (क) के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से 16 मोबाईल हैंडसेट, 2 लैपटॉप, वाईफाई राऊटर और कैश रकम सहित कुल 4 लाख 80 हजार 740 रुपए का माल मिला है. पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है.

 

यह कार्रवाई सीनियर्स के मार्गदर्शन में सामाजिक सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत जाधव,
सहायक पुलिस निरीक्षक अनिकेत पोटे, सहायक पुलिस निरीक्षक राजेश मालेगावे,
पुलिस हवलदार राजेंद्र कुमावत, पुलिस हवलदार बाबा कर्पे, पुलिस हवलदार भिवरकर, पुलिस
कांस्टेबल संदीप कोलगे, पुलिस कांस्टेबल अजय राणे, पुलिस कांस्टेबल सागर केकाण,
पुलिस कांस्टेबल अमेय रसाल, पुलिस कांस्टेबल किशोर भुजबल,
पुलिस कांस्टेबल ओंकार कुंभार की टीम ने की.(Pune Crime News )

 

Web Title :  Pune Crime News | 6 bookies from Chhattisgarh, Punjab and Bihar were arrested from the
Kharadi area in pune by the social security branch of Pune Police’s crime branch! Betting on IPL Cricket matches

You might also like
Leave a comment