Pune Crime News | भाई नहीं बोलने पर युवक के सिर पर रॉड से हमला कर जान से मारने का प्रयास ; नवी खडकी की घटना

Pune Crime News | An attempt to kill a young man by hitting an iron rod on his head because his brother did not speak; Incident in Navi Khadki

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | सड़क से जाने के दौरान पहचान दिखाते हुए भाई नहीं कहने पर गुंडों के गिरोह ने एक युवक के सिर पर रॉड से हमला कर उसे जान से मारने का प्रयास किया. (Pune Crime News)

 

इस मामले में संतोष सालवे (36, यशवंतनगर, येरवडा) ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने प्रफुल्ल उर्फ कान्या सोनवणे (30, नवी खडकी), संकेत मोरे उर्फ मेडया (यशवंतनगर, येरवडा) और सोनू मारे को गिरफ्तार किया है. यह घटना नवी खडकी के शिवाजी पुतला चौक में 4 जनवरी की रात साढ़े आठ बजे हुई थी.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता जिम से व्यायाम कर बाइक से घर जा रहा था.
इसी दौरान चौक में उसकी पहचान का आरोपी खड़ा था.
इस दौरान उसने सोनवणे को कहा कि क्या पप्या क्या चल रहा है.
इस संकेत ने शिकायतकर्ता को रुकवाकर कहा कि क्या तुम्हें ज्यादा मस्ती आई है.
तुम्हें भाई बोलना नहीं आता है. तुम क्या मुझसे बड़ा भाई हो गए हो.
इसके बाद गाली गलौज कर हाथ से मारने लगा. संकेत ने शिकायतकर्ता के सिर पर रॉड से मारकर जख्मी कर दिया.
उसका मोबाइल तोड़ दिया.
अन्य लोग झगड़ा छुड़ाने आए तो उसने हवा में रॉड लहराकर लोगों से कहा कि आप लोग यहां नहीं रुको.
हम जिंदा नहीं छोड़ेंगे. इस तरह की बात कहकर दहशत पैदा की.
इसलिए केस दर्ज किया गया है. पुलिस सब इंस्पेक्टर शेलार मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :-  Pune Crime News | An attempt to kill a young man by hitting an iron rod on his head because his brother did not speak; Incident in Navi Khadki 

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना

Buldhana ACB Trap | 1 लाख की रिश्वत लेते उप जिलाधिकारी, वकील, सीनियर क्‍लर्क एंटी करप्‍शन की जाल में फंसे

Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्‍म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट