Pune Crime News | वारजे मालवाडी के पाप्या उकरे गिरोह के खिलाफ मकोका कानून के तहत कार्रवाई
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | वारजे मालवाडी और आसपास के परिसरर में उत्पात मचाने वाले उकरे गिरोह के प्रमुख वैभव उर्फ पप्पा शांताराम उकरे (24) के साथ उसके साथियों के खिलाफ मकोका कानून के तहत कार्रवाई की गई है. (Pune Crime News)
इस मामलेमें वैभव उर्फ पप्या शांताराम उकरे (24,दुर्गामाता मंदिरामागे, वडारबस्ती, कर्वेनगर), आशितोष / आशुतोष नारायण साठे (19, मु.पो. कुले, ता. मुलशी) और गणेश उत्तम माने (22, विश्व कॉलोनी, आकाशनगर, वारजे) के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई की गई है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार 27 नवंबर 2022 को गिरोह का सरगना पप्या उर्फ वैभव उकरे अपने 8 से 9 साथियों के साथ वारजे परिसर के पुराने जकात नाका के पास आकाशनगर में गया था. यहां उसने और उसके साथियों ने एक की बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद हवा में कोयता लहराते हुए कहा कि पप्पूभाई यहां का भाई है. पप्पू भाई के बीच आए तो एक एक को खत्म कर दूंगा. इस तरह से दहशत पैदा की.
इस मामले में वारजे मालवाडभ् पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.
गिरोह के सरगना वैभव उर्फ पप्या उकरे कुछ पुराने और कुछ नये साथियों के
साथ मिलकर अपराध करने की जानकारी सामने आई है.
इसलिए उसके खिलाफ मकोका की कार्रवाई का प्रस्ताव सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर डीएस हाके ने
डीसीपी सुहेल शर्मा के जरिए अपर पुलिस आयुक्त राजेंद्र डहाले को पेश किया था.
इसके आधार पर उकरे और उसके साथियों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई है.
Web Title :- Pune Crime News | Action under Mokka Act against Papaya Ukere gang in Warje Malwadi
Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना
Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट