Pune Pimpri Chinchwad Crime News | शॉकिंग ! लड़कियों के टॉयलेट में CCTV कैमरा, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्याध्याप को पीटा
पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime News | लड़कियों के टॉयलेट में प्रबंधन द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यह घटना आंबी कैम्पस के डॉ. डी.वाई. पाटिल स्कूल में हुई है. इतना ही नहीं विद्यार्थियों से तय धर्म की प्रार्थना करने के लिए कहने का आरोप लगाते हुए स्कूल के मुख्याध्यापक की बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शर्ट फटने तक बेरहमी से पिटाई की.(Pune Pimpri Chinchwad Crime News)
पीड़ित मुख्याध्यपक का नाम कोट्स अलेक्जेंडर है. स्कूल परिसर में अभिभावकों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं मुख्याध्याप को दौड़ा दौड़ा का मारा है. यह घटना मंगलवारी 4 जून को हुई. इस मामले में मुख्यध्यापक अलेक्जेंडर के खिलाफ तलेगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. अलेक्जेंडर के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.(Pune Pimpri Chinchwad Crime News)
आंबी के डॉ. डी.वाई पाटिल कैम्पस में विभिन्न विषयों का कॉलेज और स्कूल है. इस स्कूल के टॉयलेट के बेसिन, आरसे, लाइट का बटन बार बार तोड़ा जा रहा है. उसका नुकसान किया जा रहा है. इसलिए टॉयलेट के बेसिन वाले भाग में प्रबंधन ने डेढ़ महीने पहले सीसीटीवी कैमरा लगाया था.(Pune Pimpri Chinchwad Crime News)
लेकिन मुख्याध्यापक अलेक्जेंडर और विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ बर्ताव और इसकी वजह से बार बार होने वाले विवाद के कारण यह कैम्पस अन्य कैम्पस की तुलना में हमेशा चर्चा में रहता है. पहली से दसवीं स्कूल के मुख्यध्यापक अलेक्जेंडर द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए पुस्तक में एक प्रार्थना है. यह प्रार्थना तय धर्म का होने का आरोप पिछले कुछ महीने से लगाया जा रहा है.
इस बीच अभिभावकों ने इसे लेकर अलेक्जेंडर से मुलाकात कर पूछा था.
इसे लेकर उनके बीच विवाद हुआ था.
इसी बीच लड़कियों के टॉयलेट में सीसीटीवी लगाने की बात मावल परिसर में फैल गई. इसलिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और अभिभावकों ने मंगलवार को स्कूल जाकर इस संबंध में स्कूल मैनेजमेंट से पूछताछ की. इसके बाद कार से भागने की तैयारी कर रहे अलेक्जेंडर को स्कूल परिसर में दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया.
इस मारपीट में अलेक्जेंर का शर्ट फट गया. इस दौरान ‘अलेकजेंडर मुर्दाबाद’ और
‘तय धर्म की शिक्षा नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए गए. अलेक्जेंडर से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया
पर तेजी से वायरल हुआ है. ट्विटर पर भी यह वीडियो अपलोड कर जय श्रीराम का नारा जोड़ा गया है.
हजारों यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है. इस घटना को लेकर स्कूल की तरफ से
पुलिस को किसी तरह का ज्ञापन नहीं सौंपा गया है.
Web Title : Pune Pimpri Chinchwad Crime News | School Principle Attacked By Hindu Activists
For Allegedly Asking Students To Recite Christian Prayers and Installing CCTV Cameras Inside Girls’ Toilet
Nandurbar Police News | नंदुरबार पुलिस ने किया श्रमदान, चांदसैली घाट ने ली राहत की सांस