Pune Crime News | घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने वाले पर केस दर्ज, कोंढवा परिसर की घटना

Molestation Case

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | ‘आपका घर कहां से लीक हो रहा है’ यह कहते हुए घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने की घटना कोंढवा परिसर में हुई है. इस मामले में 45 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना 31 अक्टूबर की दोपहर एक बजे के आसपास आश्रफनगर में हुई है.(Pune Crime News)

इस मामले में 48 वर्षीय महिला ने बुधवारी 1 नवंबर को कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने आसिफ अंसारी (उम्र-45, नि. शिवनेरीनगर, कोंढवा खुर्द) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 452 के तहत केस दर्ज किया है.(Pune Crime News)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिकायतकर्ता जिस घर में रहती है उस घर के मालिक का साला है.
मंगलवार की दोपहर शिकायतकर्ता जब घर में अकेली थी आरोपी उनके घर आया.
उसने पूछा ‘आपके घर में कहां लीक हो रहा है. यह कहकर महिला के साथ बदतमीजी की.
महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसने शिकायतकर्ता को जमीन पर गिराकर फरार हो गया.
मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक थोरात कर रहे है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार, पुणे की घटना; सांगोला के युवक पर FIR

किन्नरों ने किया कात्रज पुलिस चौकी में हंगामा, पुलिस कर्मचारी से धक्कामुक्की; 10 लोगों पर केस दर्ज