Pune Crime News | हडपसर: जमीन डील को लेकर धमकाने पर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | कुछ वर्ष पूर्व उसने जमीन खरीदी थी. लेकिन आर्थिक अड़चन के कारण अब उस जमीन को बेचना चाह रहे थे. लेकिन यह जमीन नहीं बेचे इसके लिए लगातार दी जा रही धमकियों से तंग आकर एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है.(Pune Crime News)

आत्महत्या करने वाले युवक का नाम विजय कुमार कुटे (उम्र ४3, नि. कुंजीरबस्ती, मांजरी) है. इस मामले में उनकी पत्नी मनीषा विजय कुमार कुटे (उम्र 3२) ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने सचिन आनंदा इंगले (उम्र 3५, नि. खराडी, चंदननगर), आनंदा इंगले (उम्र ५०, नि. चंदननगर) और तानाजी भोर (उम्र ५२, नि. केसनंद) के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. यह घटना कुंजीर बस्ती में सोमवार की सुबह बजे हुई.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजय कुमार कुटे ऑरिक्स फाइनेंस कंपनी में
कलेक्शन एक्जीक्यूटिव के तौर पर नौकरी करते थे. उन्हें ९ व ७ वर्ष की दो बेटी है. इससे पूर्व वे
श्रीराम फाइनेंस कंपनी में काम करते थे. उस दौरान सचिन इंगले उनकी फाइनेंस कंपनी से ओला उबेर के लिए गाड़ी ली थी. इसी से उनकी पहचान हुई थी.

विजय कुमार व उनके दोस्त प्रशांत कुलकर्णी ने २०१९ में सचिन इंगले से वाडे बोल्हाई की ११ गुंठा जमीन खरीदी थी.
इस जमीन की डील का पेपर विजय कुमार व प्रशांत कुलकर्णी की भाभी के नाम पर हुआ था.
इस जमीन को अब अच्छी कीमत मिल रही थी इसलिए इस जमीन को बेचने का विचार कर रहे थे.
साथ ही विजय कुमार को क्रेडिट कार्ड व बैंक का कर्ज खत्म करने के लिए पैसों की जरुरत थी.
इस पर जमीन के मूल मालिक तानाजी भोर ने कहा कि विजय कुमार ने सचिन इंगले डील करते
हुए मेरे पूरे पैसे नहीं दिए. इसलिए आप जमीन नहीं बेच सकते है.

इसके बाद उसने सचिन इंगले को तानाजी के साथ डील पूरी करने के लिए कहा.
लेकिन ऐसा न करते हुए विजय कुमार से कहा कि मेरी जमीन वापस करो नहीं तो तुम्हें जान से मार डालूंगा.
जून २०२3 से इस तरह की धमकी देने लगा. विजय कुमार जमीन बेच नहीं पाए इसके लिए तीनों ने
उनके साथ बार बार मीटिंग कर दबाव बनाया था. एक तरफ कर्ज का बोझ दूसरी तरफ जमीन
नहीं बेचने के लिए दी जा रही धमकियों से तंग आकर जब घर में कोई नहीं था रस्सी की मदद से फांसी लगाकर
आत्महत्या कर ली. पुलिस निरीक्षक डगले मामले की जांच कर रहे है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

कल्याणीनगर : सीक्रेट पुलिस बताकर लुटेरा मोबाइल लेकर हुआ फरार

बहनोई की हत्‍या कर साले ने की आत्महत्या, पुणे की चौंकाने वाली घटना

Bhau Rangari Bhavan | भाऊसाहेब रंगारी भवन की कीर्ति सात समुंदर पार पहुंची;
ब्राजील प्रतिनिधि मंडल ने किया दौरा

You might also like
Leave a comment