Pune Crime News | कल्याणीनगर : सीक्रेट पुलिस बताकर लुटेरा मोबाइल लेकर हुआ फरार
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | रात के वक्त टहल रहे युवकों को सीक्रेट पुलिस बताकर कहा कि तुम लोग लड़कियों का वीडियो बनाते हो. इसके बाद युवकों का मोबाइल लेकर लूटेरे के फरार होने की घटना सामने आई है.(Pune Crime News)
इस मामले में कल्याणीनगर के एक 21 वर्षीय युवक ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना कल्याणीनगर के कुमार सिटी सोसायटी के गेट के पास रविवार की रात 9 बजे हुई है.(Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता दोस्त के साथ खाना खाने के बाद टहल रहा था. कुमार सिटी सोसायटी के गेट के पास पहुंचने पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से वहां आया. उसने खुद को सीक्रेट पुलिस बताया और कहा कि “मै सिक्रेट पुलिस हूं, उधर पीछे दो लडकी थी, तुम दोनों ने उनके फोटो और वीडियो बनाए क्या?” यह कहकर उसने दूर से अपना पहचान पत्र दिखाया.
इसके बाद दोनों को कहा कि मोबाइल फोन के गैलरी का एप्लीकेशन ओपन करके दिखाओ.
इसके अनुसार उन दोनों ने मोबाइल का एप्लीकेशन का फोटो व वीडियो दिखाया.
लेकिन इससे वह संतुष्ट नहीं हुआ और दोनों का मोबाइल उनसे लेकर वह कल्याणीनगर की दिशा में बाइक
से फरार हो गया. पुलिस उपनिरीक्षक डोंबाले मामले की जांच कर रहे है.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
मार्केटयार्ड: हंसी मजाक से नाराज होकर दोस्त के सिर पर कोयता से हमला कर जान से मारने का प्रयास
वाकडेवाडी: स्विगी के डिलीवरी बॉय ने महिला से की छेड़छाड़ ; कहा – ‘तुम … करोगी?’
Manikchand Oxyrich Packaged Water | माणिकचंद ऑक्सिरीच अब नये रूप में !
पानी की ग़ुणवत्ता बनाए रखते हुए बोतल नये लाल रंग में पेश
देखभाल करने वाली बेटी के नाम पर हिस्से का इनाम पत्र देने पर बेटे ने बनवाया फर्जी अधिकार
छोड़ने वाला पत्र; मां ने बेटे के खिलाफ दर्ज कराया केस
स्टेज गिरकर चार महिला जख्मी होने के मामले में चार लोगों पर केस दर्ज; गणेश पेठ के पांगुल आली
की घटना (Video)