Pune Crime News | म्हालुंगे : कंपनी का गेट जल्द नहीं खोलने पर बेहोश होने तक सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | खाना खाने के दौरान कंपनी का बंद गेट खोलने में देरी होने पर चार लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड की बेहोश होने तक जमकर पिटाई करने की घटना सामने आई है.(Pune Crime News)
इस घटना में गंभीर रुप से जख्मी हुए सिक्योरिटी गार्ड का नाम अमोल पानझाडे (उम्र 35, नि. खराबवाडी, ता. खेड) है. यह घटना खराबवाडी के फतेजा फोर्जिंग कंपनी के गेट पर रविवार की रात साढ़े 9 बजे हुई.(Pune Crime News)
इस मामले में हनुमंत आबुजे (उम्र 55, नि. खराबवाडी, ता. खेड) ने म्हालुंगे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने फतेजा मैडम के सिक्योरिटी गार्ड अंक्या व उसके तीन साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता व अमोल पानझाडे मातोश्री सिक्योरिटी भोसरी के कंपनी में सुरक्षा रक्षक के तौर पर काम करते है. फतेजा फोर्जिंग कंपनी में उनकी सुरक्षा रक्षक के तौर पर नियुक्ति हुई है. यह कंपनी बंद हो गई है. कंपनी के पीछे फतेजा मैडम रहती है. उनका सिक्योरिटी गार्ड अपने तीन साथियों के साथ कंपनी के गेट पर रात में आए थे. उसने गेट खोलने के लिए कहा.
उस वक्त अमोल पानझाडे खाना खा रहे थे इसलिए उन्हें गेट खोलने में देर हो गई. इसी बात को लेकर अंक्या ने कहा कि तुमने गेट जल्दी क्यों नहीं खोला और गाली गलौज की. इस पर उसने कहा कि वह खाना खा रहा था,
इस वजह से देर हो गई. इस पर चारों ने अमोल की लात घूंसों से पिटाई कर दी.
अंक्या ने अपने हाथ के लकड़ी के डंडे से अमोल के सिर पर हमला किया.
इसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया.
शिकायतकर्ता ने अंक्या से इसकी वजह पूछी तो उसने कहा कि गेट जल्द नहीं खोलने के कारण मारपीट की है.
इस झगड़े में अमोल बेशुद्ध होकर गिर गया.
इसके बाद उसे एंबुलेंस से चाकण के आस्था हॉस्पिटल
में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस उपनिरीक्षक दत्तात्रय जाधव मामले की जांच कर रहे है.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
Pune Crime News | वाघोली: पति पत्नी के झगड़े में पड़ना पड़ा महंगा; मध्यस्थता कराने वाले के
सिर पर लोहे की रॉड से हमला
सहकारनगर : कोयते से हमला कर 17 वर्षीय लड़के की उंगली तोड़ी
ऑनलाइन ऐप पर हुई पहचान महंगी पड़ी; कॉलेज के विधार्थी का अपहरण कर अनैसर्गिक कृत्य