IPS Rajnish seth – MPSC Chairman | महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC) को मिला अध्यक्ष; राज्य के पुलिस महासंचालक रजनीश सेठ के पास पदभार; नये DGP कौन?

0

मुंबई पुलिसनामा ऑनलाइन – IPS Rajnish seth – MPSC Chairman | महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC) के अध्यक्ष किशोर दत्तात्रय राजे-निंबालकर के रिटायर होने के बाद यह पद पिछले कई महीने से रिक्‍त था. आखिरकार राज्य सरकार ने MPSC के अध्यक्ष पद पर नई नियुक्ति की है. राज्य के पुलिस महासंचालक रजनीश सेठ को MPSC  का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. फरवरी 2022 में उन्‍हें राज्य के पुलिस महासंचालक पद पर नियुक्त किया गया था. इसके बाद अब उन्‍हें MPSC की नई जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. नये अध्यक्ष की नियुक्ति का निर्णय एकनाथ शिंदे जल्‍द लेंगे. रजनीश सेठ एमपीएससी के नये अध्यक्ष बन सकते है.(IPS Rajnish seth – MPSC Chairman)

एमपीएससी के अध्यक्ष किशोरराजे निंबालकर बुधवार को रिटायर हो गए. इसलिए यह पद रिक्‍त हो गया है. उनकी जगह पर नये अध्यक्ष को नियुक्‍त करने की प्रक्रिया पहले की शुरू हो गई थी. इसके लिए आवेदन मंगाए गए थे. उस वक्‍त रजनीश सेठ ने भी इस पद के लिए आवेदन किया था. मुख्य सचिव मनोज सौनिक की अध्यक्षता में समिति ने आए आवेदनों की जांच कर तीन नामों की सूची मुख्यमंत्री के पास भेजी. इस सूची में रजनीश सेठ, एसटी महामंडल के उपाध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक शेखर चन्ने और वन सेवा के सीनियर रिटायर्ड अधिकारी प्रदीप कुमार शामिल थे. इन तीनों में रजनीश सेठ का नाम सबसे आगे था. आखिरकार रजनीश सेठ के नाम पर मुहर लग गई है.(IPS Rajnish seth – MPSC Chairman)

एमपीएससी आयोग के लिए पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं थे. आयोग में पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्‍त करने
की मांग बार बार की जा रही थी. इसके बाद राज्य सरकार ने किशोर राजे निंबालकर को नवंबर 2021 में
अध्यक्ष पद पर नियुक्‍त किया था. इसके अनुसार उनका कार्यकाल यह पदभार ग्रहन करने की तारीख से छह वर्ष के लिए या 62 वर्ष पूर्ण पूरी होने तक या इनमें से जो भी पहले होगा वह अवधि इस पद के लिए निश्चित की गई थी. इसका जिक्र मुख्य सचिव सीताराम कुंटे द्वारा जारी अधिसूचना में की गई थी. किशोर दत्तात्रय राजे निंबालकर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के रिटायर्ड अधिकारी थे.

नये महासंचालक कौन?

फिलहाल पुलिस महासंचालक रहे रजनीश सेठ की एमपीएससी के अध्यक्ष पद पर नियुक्‍ति होने से
राज्य के नये पुलिस महासंचालक कौन होंगे इसकी भी चर्चा शुरू हो गई है. फिलहाल केंद्र सरकार की सेवा 
(महासंचालक इंडो-तिब्‍ब्‍त सीमा पुलिस) दे रही  रश्मि शुक्ला को मौका मिल सकता है. रजनीश सेठ 1988  बैच
के आईपीएस अधिकारी है. इसी बैच की रश्मि शुक्ला भी एक अधिकारी है.
 जून 2024 में वह रिटायर हो जाएगी. ऐसे में राज्य पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल होने की संभावना है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune Crime News | वाघोली: पति पत्नी के झगड़े में पड़ना पड़ा महंगा; मध्यस्थता कराने वाले के
सिर पर लोहे की रॉड से हमला

सहकारनगर : कोयते से हमला कर 17 वर्षीय लड़के की उंगली तोड़ी

ऑनलाइन ऐप पर हुई पहचान महंगी पड़ी; कॉलेज के विधार्थी का अपहरण कर अनैसर्गिक कृत्य

You might also like
Leave a comment