Pune Crime News | पुणे के तानाजी जाधव व उसके 2 साथियों पर मकोका की कार्रवाई, पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने अब तक 26 गैंग पर लगाया MCOCA

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुलिस कमिश्नर रितेश कुमार ने लोणीकंद पुलिस स्टेशन की सीमा के शातिर अपराधी तानाजी जाधव व उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की है. पुलिस कमिश्नर रितेश कुमार ने अब तक 26 गैंग के खिलाफ मकोका कानून के तहत कार्रवाई की है.( Pune Crime News )

इस मामले में गिरोह के सरगना तानाजी अर्जुन जाधव (उम्र-22 नि. लाडबा बस्ती, केसनंद, ता. हवेली), रोहित राजू माने (उम्र-21 नि. गुजर वाडी, खोपडे नगर, कात्रज), ओमकार नरहरी आलंदे (उम्र-21 रा. वडगांव रोड, केसनंद, ता. हवेली) के खिलाफ लोणीकंद पुलिस स्टेशन में दर्ज लूटपाट के मामले में गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई की गई है.( Pune Crime News )

आरोपियों ने 4 मई को लोणीकंद-केसनंद रोड के भंगार विक्रेता को रोककर उनसे पैसे मांगे थे. उस वक्त भंगार विक्रेता ने पैसे देने से इंकार कर दिया. इस पर उनकी पिटाई कर उनकी जेब से जबरन पैसे निकाल लिए. इस मामले में लोणीकंद पुलिस स्टेशन में धारा 394,34 के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी फिलहाल येरवडा जेल में बंद है.

गिरोह के सरगना तानाजी जाधव पर अपने साथियों की मदद से लूटपाट, गंभीर रुप से जख्मी कर लूटपाट, मंदिर की दानपेटी को तोड़कर चोरी करने और चोरी जैसे गंभीर मामले दर्ज है. लोणीकंद पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में मकोका कानून के तहत करने का प्रस्ताव सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर गजानन पवार ने जोन 4 के पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे के जरिए अपर पुलिस आयुक्त रंजनकु मार शर्मा को पेश किया था. इसे मंजूरी दी गई है. मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त किशोर जाधव कर रहे है.( Pune Crime News )

 

यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा,
पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे, सहायक पुलिस आयुक्त किशोर जाधव के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन पवार, पुलिस
निरीक्षक क्राइम मारुती पाटिल, सहायक पुलिस निरीक्षक गजानन जाधव,
पुलिस उपनिरीक्षक श्रीकांत टेमगिरे, रामकृष्ण दलवी व सर्विलांस टीम के पुलिस कांस्टेबल प्रशांत कापुरे, सागर कडु की टीम ने की.

 

Web Title :  Pune Crime News | Mocca action against Tanaji Jadhav and his 2 accomplices in Pune,
MCOCA on 26 gangs so far by Police Commissioner Retesh Kumaarr

 

You might also like
Leave a comment