Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज़ : दत्तवाडी पुलिस स्टेशन – भाई द्वारा लिए गए पैसे वापस नहीं करने पर मां पिता का किया अपहरण ! भाई हुआ फरार, बहन, पति को बनाया बंधक

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | जरुरत के वक्त उसने गले के सोने की चेन देकर गिरवी रखने के लिए कहकर मदद की. लेकिन मदद का एहसान न मानते हुए पैसे वापस नहीं किए. उल्टे वह फरार हो गया. इसके बाद उसने उसकी बहन, मां पिता का अपहरण कर उसे कैद में रखने की घटना सामने आई है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में दत्तवाडी में रहने वाली एक 29 वर्षीय महिला ने दत्तवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने कुणाल रावल, पांचाल, कुणाल रावल की पत्नी व उसके साथी ऐसे चार लोगों का अपहरण का केस दर्ज किया है. यह घटना सारसबाग से नांदेड सिटी के पास फ्लैट में १६ से २० अप्रैल के दौरान हुई है.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का भाई संकेत टकले को पैसों की जरूरत थी. उस वक्त कुणाल रावल ने खुद के गले से सोने का चेन देकर उसे गिरवी रखकर पैसे उठाने के लिए कहा था. संकेत ने उसके चेन लिए. लेकिन उसके बाद उसने चेन नहीं छुड़ाया. उसके ब्याज के पैसे भी नहीं दिए. कुणाल रावल ने बार बार मांग करने के बाद भी पैसे नहीं दे रहा था. उसके मां पिता, बहन को कहने पर भी पैसे वापस नहीं कर रहा था. इसके बाद वह गायब हो गया. 16 अप्रैल को कुणाल ने फिर से पैसों की मांग की. संकेत का पता भी नहीं बताया जा रहा था. इसलिए उसने शिकायतकर्ता, उसके पति व उसके मां पिता को जबरन गाड़ी में बिठाकर उसका अपहरण कर लिया. उन्हें नांदेड सिटी के एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा. चार दिनों तक बंधक बनाकर रखने के बाद 20 अप्रैल की रात दस बजे उन्हें छोड़ दिया. इसके बाद वे दत्तवाडी पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. सहायक पुलिस इंस्पेक्टर युवराज पाटिल मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Pune Crime News: Dattawadi Police Station – Parents kidnapped for not returning money taken by brother! Brother absconded, sister, husband kept in custody

 

 

इसे भी पढ़ें

 

You might also like
Leave a comment