पुणे पिंपरी-चिंचवड क्राइम न्यूज : वाकड पुलिस स्टेशन – कालेवाडी की 14 वर्षीय लड़की के कमरे में कपड़ा फाड़कर छेड़छाड़, ‘प्रिन्स’ गिरफ्तार

Pune Pimpri Chinchwad Crime News | Wakad Police Station – Kalewadi 14-year-old girl locked in room and molested by tearing her clothes, ‘Prince’ arrested

पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime News |  वाकड पुलिस स्टेशन की सीमा में कालेवाडी में एक 14 वर्षीय लड़की के कमरे में घुसकर उसके कपड़े फाड़कर छेड़छाड़ करने वाले कुकर्मी को वाकड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना गुरुवार की सुबह दस बजे हुई. इस कुकर्मी के खिलाफ वाकड पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. (Pune Pimpri Chinchwad Crime News)

 

इस मामले में गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रिंस कुमार विजय ठाकुर (21, नि. कालेवाडी फाटा, कालेवाडी) है. इस मामले में 14 वर्षीय पीड़ित लड़की की मां ने शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रिंस कुमार पीड़ित लड़की को आते जाते रोककर कहता था कि तुम मुझसे मिलने आओ. लेकिन पीड़ित लड़की ने इससे इंकार कर दिया. इस दौरान प्रिंस कुमार ने उसका हाथ पकड़कर कहा कि अगर तुम मुझसे मिलने नहीं आई तो मैं तुम्हारा फोटो वायरल कर दूंगा. 12 अप्रैल 2023 की दोपहर डेढ़ बजे पीड़ित लड़की घर के पीछे बने बाथरूम में गई तो आरोपी प्रिंस कुमार वहां पहले से मौजूद था.

 

प्रिंस कुमार को देखकर पीड़ित लड़की ने शोर मचाया.
इसी दौरान आरोपी ने उसका मुंह दबाकर उसे गले लगाया और धमकाया कि अगर तुमने किसी से
कुछ कहा तो जान से मार डालूंगा. 20 अप्रैल 2023 की सुबह साढ़े 10 बजे आरोपी पीड़ित लड़की के घर में जबरन घुस गया.
उसने घर में अंदर से कड़ी लगा दी और लाइट बंद कर दिया.
पीड़ित लड़की को गले लगार उसके बदन के कपड़े फाड़कर उसके मन में लज्जा पैदा होने
वाला कृत्य कर छेड़छाड़ की और घर के बाहर से कड़ी लगाकर निकल गया.
वाकड पुलिस में पीड़ित लड़की की मां द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के
बाद पुलिस ने आरोपी प्रिंस कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर गोडे कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Pimpri Chinchwad Crime News | Wakad Police Station – Kalewadi 14-year-old girl locked in room and molested by tearing her clothes, ‘Prince’ arrested

 

इसे भी पढ़ें

 

रजिस्‍ट्रेशन महानिरीक्षक व मुद्रांक नियंत्रण हीरालाल सोनवणे : अक्षय तृतीया के दिन सह दुय्यम निबंधक कार्यालय खुला रखने का आदेश

पुणे महानगरपालिका वाटर सप्लाई विभाग – जलसंसाधन विभाग की बैठक : पुणेकरों को राहत ! फिलहाल पानी कटौती टली

पुणे पिंपरी-चिंचवड क्राइम ब्रांच : वाकड पुलिस स्टेशन – आयपीएल क्रिकेट मैच पर बेटिंग लेने वाले 2 बुकी गिरफ्तार