पुणे के कोंढवा में IPL पर सट्टा लेने वाले बड़े बुकी क्राइम ब्रांच के जाल में ! 9 लोग गिरफ्तार, 1 कॉम्प्यूटर, 3 लैपटॉप, 18 मोबाईल हैंडसेट जब्त

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे के कोंढवा में आईपीएल के मैच पर बड़े पैमाने पर सट्टा लेने वाले बुकी पर पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच ने शनिवार की रात 9 बजे छापा मारा. इनमें 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 1 कम्प्यूटर, 3 लैपटॉप, 18 मोबाइल हैंडसेट, 92 हजार रुपए कैश सहित कुल 5 लाख 12 हजार रुपए जब्त किया है. एक ही वक्त में सट्टा लगाने वाले 9 लोगों के गिरफ्तार होने से क्रिकेट बेटिंग के आजार में खलबली मच गई है. पुलिस कमिश्नर रितेश कुमार, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप कर्णिक, अपर आयुक्त रामनाथ पोकले, उपायुक्त अमोल झेंडे के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त सुनील पवार और यूनिट 3 के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर श्रीहरि बहिरट की टीम ने कार्रवाई की है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में पुलिस ने हेमंत रविंद्र गांधी (उम्र 38, नि. 313, रास्ता पेठ, पुणे), अजिंक्य शामराव कोलेकर (उम्र 30, नि. 207, नाना पेठ, पुणे), सचिन सतीश घोडके (उम्र 35, नि. 36/37, रास्ता पेठ, गोखले वाडा, मदाशी गणपति के पास), यशप्रताप मनोजकुमार सिंह (उम्र 22, नि. मु. पो. मानकढिया, ता. मिर्जामुराद, जि. वाराणसी, राज्य उत्तर प्रदेश), धर्मेंद्र संगमलाल यादव (उम्र 25, रा. मु. कुकडी, पो. कोंधीयारा, ता. करचना, जि. प्रयागराज, राज्य उत्तर प्रदेश), रींगलं चंद्रशेखर पटेल (उम्र 22, नि. मोगलावीर, ता. मिर्जामुराद जि. वाराणसी, राज्य उत्तर प्रदेश), अनुराग फुलचंद यादव (उम्र 32, नि. मु. पो. मुंगारी, ता. कचना, जि. प्रयागराज, राज्य उत्तर प्रदेश), इंद्रजीत गोपाल मुजुमदार (उम्र 30, नि. मु. पो. पश्चिम पंछीबेरिया, ता. गंगानदपूर, जि. उत्तर 24 परगाणा, राज्य पश्चिम बंगाल) और सतीश संतोष यादव (उम्र 18, नि. मु. पो. पोहदार, ता. नेजा, जि. प्रयागराज, राज्य उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार ब्रम्हा आंगण बी/2, फ्लैट नं. 6 में कुछ बुकी के आईपीएल के मुंबई इंडियन्स वर्सेस चेन्न्ई सुपर किंग्स के मैच पर बड़ी मात्रा में सट्टा लेने की जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पवार और यूनिट 3 के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर श्रीहरि बहिरट को मिली थी. मिली जानकारी की पुष्टि की गई. सीनियर्स के मार्गदर्शन में एसपी सुनील पवार, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर बहिरट, पुलिस सब इंस्पेक्टर पवार, पीएसआई पाटिल और अन्य कर्मचारियों ने शनिवार की रात 9 बजे कोंढवा में छापा मारा. इस दौरान यहां पर 9 लोग आईपीएल के मैच पर बेटिंग लेते मिले.

 

गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ लोग LOTUS 365 लिंक पर आईडी तैयार कर खेलने वाले ग्राहकों को देते नजर आए. आरोपी हेमंत गांधी क्रिकेट लाइव ऐप पर आईपीएल क्रिकट मैच पर सट्टा ले रहा था. उसकी जेब से 92 हजार रुपए मिले है. उसके पास से 1 लैपटॉप, 5 मोबाइल हैंडसेट मिले है. अन्य लोग LOTUS 365 की आईडी तैयार कर ग्राहकों को देने का काम कर रहे थे. उनके पास से 2 लैपटॉप, 1 कम्प्यूटर और 13 मोबाइल हैंडसेट मिला. पुलिस ने कुल 5 लाख 12 हजार रुपए कीमत का 1 कम्प्यूटर, 3 लैपटॉप, 18 मोबाइल मिला है. आरोपियों के खिलाफ कोंढवा पुलिस स्टेशन में मुंबई जुआ कानून 4, 5 के अनुसार केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर पाटिल कर रहे है.

 

पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच ने सट्टेबाजी के बड़े रैकेट का
पर्दाफाश किए जाने से सट्टा बाजार में खलबली मच गई है.
इस बीच पुणे शहर में बड़े पैमाने पर आईपीएल मैच पर सट्टा लेने की चर्चा हो रही है.

कुछ लोगों के गायब होकर बड़ा कामकाज करने की बात कही जा रही है.
गोटया और राहुल नामक बड़े बुकी के काफी बड़ा कामकाज करने की पुणे में चर्चा है.
पुणे शहर के कुछ बार में रात में शराब पीने के
दौरान खुलेआम आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए भी देखा जाता है.
सट्टा लगाने के लिए अलग अलग ऐप का बड़ी संख्या में इस्तेमाल हो रहा है.
शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच ने आईपीएल के क्रिकेट मैच पर सट्टा लेने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार कर
18 मोबाईल, 3 लैपटॉप और अन्य चिट्ठियां और
कागजात जब्त किए जाने से सट्टा बाजार का तार कहां से जुड़ा है इसके सामने आन की संभावना है.
कुछ बड़े बुकी गायब होकर बड़ा कामकाज करने की जानकारी सामने आई है.
क्राइम ब्रांच द्वारा की गई कार्रवाई से पुणे शहर में काफी खलबली मच गई है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Pune Police Crime Branch Bust IPL Cricket Betting Racket In Kondhwa, 9 persons arrested, 1 computer, 3 laptops, 18 mobile handsets seized

 

 

इसे भी पढ़ें

 

गांवों को अलग कर अलग नगरपालिका या महानगरपालिका बनाने की मांग राजनीतिक !

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में युवक पर केस दर्ज

ट्रेडिंग के लिए दिए पैसे पर 10 फीसदी का ब्याज ! लॉस कर 99 लाख की ठगी, चंदन नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज

You might also like
Leave a comment