Pune Crime News | होटल वैशाली के मालिकाना हक को लेकर फिर से विवाद; होटल में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | फर्ग्युसन रोड के प्रसिद्ध होटल वैशाली के मालिकाना हक को लेकर फिर से विवाद हुआ है. होटल के संस्थापक जगन्नाथ शेट्टी की बेटी के पति गुंडों को साथ लेकर आकर धमकाने की घटना सामने आई है.(Pune Crime News)

 

इस मामले में डेक्कन पुलिस ने इरफान शेख, सुशील सांडभोर, विश्वजीत जाधव, चौधरी व अन्य ७ लोगों के खिलाफ गैरकानूनी रूप से भीड़ जमा कर धमकाने का केस दर्ज किया है. इस मामले में निकिता जगन्नाथ शेट्टी (उम्र 3४, नि. मोदीबाग, शिवाजीनगर) ने डेक्कन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना फर्ग्युसन रोड के होटल वैशाली में गुरुवार की सुबह ६ बजे हुई.(Pune Crime News)

 

जगन्नाथ शेट्टी ने होटल वैशाली बनाकर उसका नाम बनाया है. उनकी बेटी निकिता शेट्टी की शादी विश्वजीत जाधव के साथ हुई थी. जाधव ने उसके सिर पर पिस्तौल लगाकर होटल के मालिकाना हक वाले कागजात पर सिग्नेचर लेने की शिकायत कुछ दिनों पूर्व पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इरफान शेख ने विश्वजीत जाधव के कहने पर सुबह ६ बजे होटल के आगे के दरवाजे का ताला तोड़कर गैरकानूनी रूप से अंदर प्रवेश किया. उसके साथ उसके साथी व विश्वजीत जाधव, चौधरी ने शिकायतकर्ता के कामगारों से हाथ से मारपीट कर एक जगह बिठा दिया.

शिकायतकर्ता के मालिकाना हक वाले नोटिस बोर्ड को फाड़कर,
क्यूआर कोड को तोड़कर व सीसीटीवी का वायर निकालकर ५ हजार रुपए का नुकसान पहुंचाया.
आरोपी चौधरी ने शिकायतकर्ता से कहा कि ऐसे बहुत सारे प्रॉपर्टी को खाली करवाया है.
चुपचाप प्रॉपर्टी को खाली कर दे नहीं तो आपकी जान जाएगी. इस तरह से शिकायतकर्ता को
जान से मारने की धमकी देकर चला गया. पुलिस उपनिरीक्षक भोसले मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title : Pune Crime News | Rada again over the ownership of Hotel Vaishali; Threats to vandalize the hotel and kill

 

You might also like
Leave a comment