Pune Crime News | गणपति के चंदा के लिए दुकानदार से मारपीट कर तोड़फोड़ ; लोणी स्टेशन के चार लोगों पर केस दर्ज (Video)

Loni Kalbhor Police Station

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | गणेशोत्सव के लिए 3 हजार रुपए का चंदा देने के लिए तगादा कर इतना चंदा देने को तैयार नहीं होने पर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा दुकानदार के साथ मारपीट कर दुकान में तोड़फोड़ करने की घटना हुई है.(Pune Crime News)

इस मामले में दिनेश भीकाराम गोरा (उम्र 20, नि. लोणी कालभोर) ने लोणी कालभोर पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने शिवम जयपाल सिंह ऊर्फ मुन्ना (उम्र 27), तुषार संजय थोरात (उम्र 19), निखिल दिलीप कांबले (उम्र 19) व उनके एक साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना लोणी स्टेशन के न्यू बालाजी ट्रेडर्स में रविवार की रात आठ बजे हुई है .(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता अपने भाई के साथ किराना दुकान में
काम कर रहे थे. इसी दौरान श्रीमंत कालभैरवनाथ प्रतिष्ठान मंडल व अष्टविनायक मंडल के कार्यकर्ता
उनके पास चंदा मांगने आए. उन्होंने शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपए का चंदा मांगा.
शिकायतकर्ता 101 रुपए चंदा देने को तैयार थे. इसके बावजूद 3 हजार रुपए की रसीद काटी और पैसे मांगे. शिकायतकर्ता ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो शिवम व निखिल ने शिकायतकर्ता से हाथ से मारपीट कर गाली गलौज की. तुषार ने दुकान का कैलकुलेटर व मोबाइल के साथ तोडफोड कर गाली गलौज की. पुलिस उपनिरीक्षक धायगुडे मामले की जांच कर रहे है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

कल्याणीनगर : सीक्रेट पुलिस बताकर लुटेरा मोबाइल लेकर हुआ फरार

बहनोई की हत्‍या कर साले ने की आत्महत्या, पुणे की चौंकाने वाली घटना

Bhau Rangari Bhavan | भाऊसाहेब रंगारी भवन की कीर्ति सात समुंदर पार पहुंची;
ब्राजील प्रतिनिधि मंडल ने किया दौरा