Pune Crime News | पुणे : रिटायर्ड वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से डेढ़ करोड की ठगी, मची खलबली
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | फुटवेयर कंपनी में निवेश करने के लिए कहकर बगैर कोई रिटर्न दिए समझौते का उल्लंघन कर रिटायर्ड वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को 1 करोड 55 लाख रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है.(Pune Crime News)
इस मामले में पुणे के मॉडल कॉलोनी में रहने वाले 75 वर्षीय रिटायर्ड वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर राजेश वसंतराव कारंडे (उम्र 57), नीलेश वसंतराव कारंडे के साथ 3 महिलाओं (सभी नि. मॉडल कॉलोनी ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना 2017 से अब तक हो रही थी.(Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता को आरोपियों ने उनके कास फुटवेयर प्रा. लि. कंपनी में निवेश करने के लिए कहा. शिकायतकर्ता ने बेटे के साथ पार्टनरशिप कर कंपनी में 1 करोड 55 लाख रुपए निवेश किया. इस निवेश में पॉवर ऑफ अर्टानी किया गया. उन्हें शेयर्स का सर्टिफिकेट भी देकर करारनामा तैयार किया गया था. इसके बावजूद राजेश कारंडे व अन्य ने शिकायतकर्ता का शेयर्स आपस में ट्रांसफर किया.
उन्हें रिटर्न के तौर पर दिया गया चेक बाउंस हो गया. इसके बाद उन्हें खुद के साथ ठगी होने का
एहसास हुआ इसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी.
पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे के आदेशानुसार केस दर्ज किया गया है. पुलिस निरीक्षक जानकर मामले की जांच कर रहे है.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
कल्याणीनगर : सीक्रेट पुलिस बताकर लुटेरा मोबाइल लेकर हुआ फरार
बहनोई की हत्या कर साले ने की आत्महत्या, पुणे की चौंकाने वाली घटना
Bhau Rangari Bhavan | भाऊसाहेब रंगारी भवन की कीर्ति सात समुंदर पार पहुंची;
ब्राजील प्रतिनिधि मंडल ने किया दौरा