Pune Crime News | सिंहगढ़ रोड पुलिस ने 8 महीने से फरार मकोका मामले के आरोपी को किया गिरफ्तार

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | मकोका मामले में फरार आरोपी को सिंहगढ़ रोड पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया है. मकोका कानून के तहत कार्रवाई होने के बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस उसे ढूंढ रही थी. आखिरकार आठ महीने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई गुरुवार 27 जुलाई को भुमकर चौक के स्वामी नारायण मंदिर के पास की गई.(Pune Crime News)

गिरफ्तार आरोपी का नाम आकाश सुभाष गाडे (उम्र-25, नि. रामनगर, सिंहगढ़ रोड, पुणे) है. आरोपी के खिलाफ सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 307, 504, 506(2),34, आर्म्स अॅक्ट, महाराष्ट्र पुलिस कानून, क्रिमिनल अमेंडमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून के तहत शामिल किया गया है.(Pune Crime News)

मकोका अपराध के आरोपी को जांच टीम के अधिकारी और कांस्टेबल ढूंढ रहे थे. इसी दौरान पुलिस कांस्टेबल देवा चव्हाण व सागर शेडगे को जानकारी मिली कि, मकोका मामले का फरार आरोपी नर्हे के स्वामी नारायण मंदिर के पास रुका है. पुलिस ने वहां पर जाकर जाल बिछाया और आरोपी को कस्टडी में ले लिया. उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए सिंहगढ़ रोड विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र गलांडे को सौंप दिया गया है.(Pune Crime News)

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त सुहेल शर्मा,
सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र गलांडे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अभय महाजन,
पुलिस निरीक्षक क्राइम जयंत राजुरकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन निकम,
गणेश मोकाशी, पुलिस उपनिरीक्षक आबा उत्तेकर,
पुलिस कांस्टेबल संजय शिंदे, विकास पांडुले, विकास बांदल, देवा चव्हाण,
सागर शेडगे, शिवाजी क्षीरसागर, राहुल ओलेकर, स्वप्नील मगर, दक्ष पाटिल,
अमोल पाटिल, राजू वेंगरे, अविनाश कोंडे की टीम ने की है.

BJP National Executive | भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, पंकजा मुंडे,
विनोद तावडे, विजया राहटकर पर बड़ी जिम्मेदारी

You might also like
Leave a comment