Pune Crime News | येरवडा: हफ्ता देने से इंकार करने पर होटल व्यवसायी महिला के गले से सोने का चेन छीना; तीन गुंडों ने की होटल में तोड़फोड़

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन –  Pune Crime News | हर महीने ५ हजार रुपए की रंगदारी देने से इंकार करने पर गुंडे ने होटल चालक महिला के गले से ढाई तोला सोने का चेन जबरन छीन लिया. गुंडे के साथियों द्वारा होटल के सामान में तोड़फोड़ करने की घटना सामने आई है.(Pune Crime News)

इस मामले में येरवडा पुलिस ने अखिल / ब्रिटीश अनिल पालांडे (उम्र २५, नि. माणिक कॉलोनी, धानोरी गांव, विश्रांतवाडी) को गिरफ्तार कर लिया है. ओंकार टिंगरे (उम्र २६) व उसके दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

इस मामले में 51 वर्षीय महिला ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना विमाननगर के जे एम डी फास्ट फुड होटल में बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे हुई. इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का जे एम डी फास्ट फुड नामक होटल है. अखिल पालांडे शातिर गुंडा है. उसने शिकायतकर्ता से हर महीने ५ हजार रुपए का हफ्ता मांगा था. लेकिन शिकायतकर्ता ने देने से इंकार कर दिया.(Pune Crime News)


इसके बाद वह अपने साथियों के साथ होटल में आया और कहा प्रत्येक महीने ५ हजार रुपए देने के लिए कहा था न,
फिर क्यों नहीं दिया. तुम्हें पता नहीं है मैं यहां का कितना बड़ा गुंडा हूं. अब ५ हजार रुपए दो नहीं तो तुम्हारे होटल को तोड़ डालूंगा. आगे भी होटल चलाना हो तो मुझे हर महीने पैसे देने होंगे. इस बात का ध्यान रखों. इस तरह की धमकी दी.

इसके बावजूद होटल चालक महिला ने पैसे देने से इंकार कर दिया.
इसके बाद उसने हाथ से मारपीट कर उनके गले से ढाई तोला वजन का सोने का चेन
जबरन छीन लिया और धमकी दी,
पैसे नहीं दे रही हो तो चेन लेकर जा रहा हूं. यह कहकर होटल से बाहर जाने लगा.


इस दौरान उसके दो साथियों ने होटल में रखे सभी सामान में तोड़फोड़ कर कहा कि हर महीने पैसे
नहीं दे रही हो न ,
तुम्हें देख लूंगा. छोड़ूंगा नहीं. इसके बाद वे चले गए. पुलिस ने गुंडा अखिल पालांडे को
गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उपनिरीक्षक गायकवाड मामले की जांच कर रहे है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

मार्केटयार्ड: हंसी मजाक से नाराज होकर दोस्त के सिर पर कोयता से हमला कर जान से मारने का प्रयास

वाकडेवाडी: स्विगी के डिलीवरी बॉय ने महिला से की छेड़छाड़ ; कहा – ‘तुम … करोगी?’

Manikchand Oxyrich Packaged Water | माणिकचंद ऑक्सिरीच अब नये रूप में !
पानी की ग़ुणवत्ता बनाए रखते हुए बोतल नये लाल रंग में पेश

You might also like
Leave a comment