Pune Dahi Handi 2023 | हरे कृष्ण ! सैकड़ों बालगोपाल, हजारों युवक-युवतियों की उपस्थिति में तोड़ा गया श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट व गुरुजी तालीम मंडल की मान की दहीहंडी

Pune Dahi Handi 2023
September 8, 2023

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Dahi Handi 2023 | मंगलमय वातावरण, आकर्षक विद्युत रोशनाई, डीजे पर बज रहे आकर्षक संगीत, सैकड़ों बाल गोपालों के साथ युवाओं के उमड़े जनसैलाव के कारण श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट व गुरुजी तालीम मंडल की तरफ से आयोजित की गई दहीहंडी महोत्सव सभी पुणेकरों के लिए आकर्षक रहा. सैकड़ों बाल गोपालों के साथ हजारों युवाओं की भारी भीड़ के सामने कसबा पेठ के गणेश मित्र मंडळ दहीहंडी संघ को मान की दहीहंडी तोड़ने का मान मिला. गुरूवार की रात 9.45 बजे दहीहांडी तोड़ा गया.(Pune Dahi Handi 2023)

पिछले वर्ष की तरह इस बार भी श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट व गुरुजी तालीम मंडल द्वारा
संयुक्त रुप से भव्य दहीहंडी मोहत्सव का आयोजन किया गया. लक्ष्मी रोड के गुरुजी तालीम मंडल के पास लगाए गए आकर्षक झुंमर पर दहीहंडी को बांधा गया था. इस पर एलइडी से की गई रोशनाई से उत्सव का अलग रुप सामने आ रहा था. एलइडी लाइट और अलग अलग लेजर की विद्युत रोशनाई से यह और आकर्षक लग रहा था. सैकड़ों बाल गोपालों, हजारों युवक-युवतियारें ने डीजे की धुन पर खुलकर डांस किया.(Pune Dahi Handi 2023)

इस दौरान श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के ट्रस्टी व उत्सव प्रमुख पुनीत बालन, गुरुजी तालीम मंडल के अध्यक्ष प्रवीण परदेशी, आरएमडी ग्रुप की अध्यक्षा जान्हवी धरीवाल-बालन, सुप्रसिध्द संगीतकार और गायक अजय-अतुल, फिल्म अभिनेता प्रवीण तरडे, ईशान्य महेश्वरी, डीजे तपेश्वरी, डीजे अखिल तालरेजा, मुलशी पैर्टन के दया भाई आदि कलाकार व नामी खिलाड़ी उपस्थित थे. रात करीब पौने दस बजे कसबा पेठ के गणेश मित्र मंडळ दहीहंडी संघ ने दहीहंडी तोड़कर इनाम और ट्राफी प्राप्त किया.

इस मौके पर बोलते हुए उत्सव प्रमुख पुनीत बालन ने कहा कि, यह महोत्सव सभी के मन को
आनंद देने वाला साबित हुआ है. दहीहंडी तोड़ने के बाद हजारों युवाओं ने वापस एकबार फिर से डीजे की
धुन पर जमकर डांस किया. इसके बाद दहीहंडी महोत्सव कार्यक्रम का समापन कर दिया गया.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

मार्केटयार्ड: हंसी मजाक से नाराज होकर दोस्त के सिर पर कोयता से हमला कर जान से मारने का प्रयास

वाकडेवाडी: स्विगी के डिलीवरी बॉय ने महिला से की छेड़छाड़ ; कहा – ‘तुम … करोगी?’

Manikchand Oxyrich Packaged Water | माणिकचंद ऑक्सिरीच अब नये रूप में !
पानी की ग़ुणवत्ता बनाए रखते हुए बोतल नये लाल रंग में पेश