Manikchand Oxyrich Packaged Water | माणिकचंद ऑक्सिरीच अब नये रूप में ! पानी की ग़ुणवत्ता बनाए रखते हुए बोतल नये लाल रंग में पेश

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Manikchand Oxyrich Packaged Water | पीने के पानी की उच्च गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध फेमस माणिकचंद ऑक्सिरीच पैकेज्ड वॉटर अब अलग रूप में सामने आया है. पहले नीले रंग के लेबल में कंपनी का पानी का बोतल मिलता था. अब लाल और सफेद रंग के नये बोधचिन्ह व आकर्षक लेबल के रुप में ग्राहकों को देखने को मिल रहा है. इस नये बदलाव से माणिकचंद ऑक्सिरीच की तरह पानी के बोतल की कॉपी कर ग्राहकों से ठगी करने के मामलों पर लगाम लगेगा.(Manikchand Oxyrich Packaged Water)

देश के फेमस पैकेज्ड वॉटर में माणिकचंद ऑक्सिरीज आगे रहने वाला ब्रांड है. वर्ष 2000 से ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण और ऑक्सीजन युक्त पानी की सप्लाई की जा रही है. कंपनी के बोतल का लेबल नीले रंग का था. लेकिन, माणिकचंद ऑक्सिरीच कंपनी का बाजार में उसकी पहचान को देखते हुए करीब ५०० लोकल कंपनियां ऑक्सिरीच की तरह समान नाम और बोतल पर नीले रंग का लेबल लगाकर खुद का नकली ब्रांड बाजार में उतारा था. इससे ग्राहकों के साथ ठगी हो रही थी.(Manikchand Oxyrich Packaged Water)

इस बात को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों से होने वाली ठगी को टालने के लिए अब कंपनी ने यह रास्ता अपनाने का
निर्णय लिया है. ऐसे में माणिकचंद ऑक्सिरीच के नीले रंग की पानी की बोतल का लेबल बदलकर उसकी बजाए
अब लाल व सफेद रंग का लेबल नये रुप में ग्राहकों के सामने लाया है.
ऐसे में ऑरिजनल ऑक्सिरीच की बोतल को पहचान पाना आसान हो रहा है.

जबकि फर्जी कंपनियों को इससे झटका लगेगा. खास बात यह है कि अब नये रुप के
माणिकचंद ऑक्सिरीच की कॉपी करने वालों को कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना होगा.
यह बात कंपनी की तरफ से स्पष्ट किया गया है. जे. डब्ल्यू. मैरियट होटल में
आयोजित कार्यक्रम में ऑक्सिरीच के देशभर के वितरक व फ्रैंचाइजी, के अलावा उद्यमी उपस्थित थे.

माणिकचंद ऑक्सिरीच ने हमेशा ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी का पानी उपलब्ध कराने पर जोर दिया है.
इसलिए ग्राहकों ने हम पर निरंतर विश्वास बनाए रखा है. इसके लिए मैं उनकी ऋणी हूं.
मैं आश्वस्त करती हूं कि अब कंपनी द्वारा किया गया नया बदलाव निश्चित रूप से ग्राहकों को पसंद आएगा.

-जान्हवी धारीवाल-बालन, अध्यक्षा, आरएमडी ग्रुप.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune Crime News | महिला पुलिस को नशीला दवा देकर बलात्कार, वीडियो वायरल करने की धमकी ; 
पुलिस कर्मचारी पर केस दर्ज, मची खलबली

Gautami Patil | नृत्यांगना गौतमी पाटिल के पिता का पुणे में निधन

अनैतिक संबंध को लेकर जानकारी हुई और MSEB के अधिकारी की हत्‍या; फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच
ने 4 घंटे में किया गिरफ्तार

महिला पुलिस को नशीला दवा देकर बलात्कार, वीडियो वायरल करने की धमकी ; 
पुलिस कर्मचारी पर केस दर्ज, मची खलबली

You might also like
Leave a comment