Pune Crime News |वाकडेवाडी: स्विगी के डिलीवरी बॉय ने महिला से की छेड़छाड़ ; कहा – ‘तुम … करोगी?’
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | सैनिटरी पैड की डिलीवरी लेकर आए स्विगी के डिलीवरी बॉय ने महिला से कहा कि तुम सेक्स करोगी? इस तरह का सवाल पूछकर छेड़छाड़ करने के प्रयास की चौंकाने वाली घटना सामने आई है.(Pune Crime News)
इस मामले में वाकडेवाडी की एक २६ वर्षीय महिला ने खडकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर स्विगी के डिलीवरी बॉय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने स्विगी से घरेलू सामान का ऑर्डर किया था. आए सामान की जांच के दौरान उन्होंने सैनिटरी पैड की पैकिंग को खोला. उन्होंने फटे सैनिटरी पैड की फोटो स्विगी को भेजी. कंपनी ने सैनिटरी पैड देकर नये डिलिवरी बॉय को उनके पते पर भेजा.(Pune Crime News)
आरोपी डिलिवरी बॉय ने शिकायतकर्ता को नया पैड देकर पेमेंट को लेकर पूछा.
इस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि वह स्विगी से बात करें. इसके बाद डिलीवरी बॉय
ने मोबाइल फोन चार्जिंग के बहाने शिकायतकर्ता के घर में प्रवेश किया.
इसके बाद शिकायतकर्ता से कहा कि तुम सेक्स करोगी? यह कहकर शिकायतकर्ता के मन में लज्जा पैदा की.
साथ ही अश्लील हावभाव कर छेड़छाड़ की.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
Pune Crime News | महिला पुलिस को नशीला दवा देकर बलात्कार, वीडियो वायरल करने की धमकी ;
पुलिस कर्मचारी पर केस दर्ज, मची खलबली
Gautami Patil | नृत्यांगना गौतमी पाटिल के पिता का पुणे में निधन
Manikchand Oxyrich Packaged Water | माणिकचंद ऑक्सिरीच अब नये रूप में !
पानी की ग़ुणवत्ता बनाए रखते हुए बोतल नये लाल रंग में पेश