Pune Crime | ‘भाई’ न बोलने पर युवक को बेल्ट से पीटा, उस ‘भाई’ के दोस्तों का वाकड पुलिस ने मुंडन कर निकाला जुलूस

pune-crime-wakad-police-parade-accused-of-beating-youth-with-belt-for-not-addressing-their-leader-as-bhai-on-phone-call News in Hindi

पिंपरी : भाई नहीं बोलने पर एक युवक को बेल्ट से पीटा और जमीन पर फेंका बिस्किट खाने को मजबूर करने की चौंकानेवाली घटना (Pune Crime) का खुलासा पिंपरी चिंचवड (Pimpri Chinchwad) में हुआ है। इस मामले में वाकड पुलिस (Wakad Police) ने 6 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। इसमें तीन नाबालिग हैं। मुख्य आरोपी रोहन वाघमारे (Rohan Waghmare) फरार है। इस मामले में तीन लोगों का मुंडन कर जुलूस (Pune Crime) निकाला।

 

प्रशांत इंगोले (Prashant Ingole) प्रशांत आठवले (Prashant Athawale), अजित उर्फ आदित्य काटे (Aditya Kate) का जुलूस निकाला गया। मुख्य आरोपी रोहन वाघमारे फरार है, उसे पुलिस ढूंढ रही है। इस मामले में जिस युवक के साथ मारपीट (Pune Crime) हुई है उसने वाकड पुलिस थाने (Wakad Police Station) में शिकायत दी थी।

 

 

पुलिस (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पांच दिन पहले थेरगाव (Thergaon) में आरोपी रोहन ने एक युवक से कहा कि तुमने मुझे भाई (Bhai) क्यों नहीं कहा। मैं इस इलाके का भाई हूँ, ऐसा कहकर जमीन पर पड़ा बिस्किट खाने को कहा। अन्य दोस्तों की मदद से उसे बेल्ट से पिटवाया।  इसमें युवक की पीठ पर जख्म हो गए। वाकड पुलिस ने 7 लोगों पर मामला दर्ज किया और तीन को गिरफ्तर किया है। वही तीन नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है।

 

तीन आरोपियों का मुंडन किया गया और जिस इलाके में क्राइम किया उस इलाके में रविवार को जुलूस निकाला। इस तरह का अपराध करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, , ऐसा कहते हुए पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश (Police Commissioner Krishna Prakash) ने चेतावनी दी है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ. विवेक मुगलीकर (Senior Police Inspector Dr. Vivek Mugalikar) के मार्गदर्शन में महिला पुलिस उपनिरीक्षक संगीता गोडे (PSI Sangeeta Gode) ने की है।

 

 

 

Pune Crime | गैरकानूनी साहूकारी करनेवाले 6 लोगों पर FIR, एक गिरफ्तार; साहूकार के घर से करोड़ों का माल जब्त

 

Pune Crime | अश्लील शब्द का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट, स्वयंघोषित ‘Thergaon QueenN’ गिरफ्तार (वीडियो)