Pune Job Fair | पुणे में 2023-2024 का पहला रोजगार मेलावा 12 अप्रैल को

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Job Fair | नौकरी के लिए इच्‍छुक युवक युवतियों को फेमस प्राइवेट कंपनियों, उद्वोग समूहों के जरिए बेहतर से बेहतर रोजगार के मौके उपलब्‍ध कराने के प्रयास के एक भाग के रुप में कौशल विकास, रोजगार व उद्वमिता मार्गदर्शन केंद्र के जरिए हर महीने रोजगार मेलावा यानी प्‍लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत 2023-24 में पहले रोजगार मेलावा 12 अप्रैल 2023 को आयोजित किया गया है. (Pune Job Fair)

 

कौशल विकास, रोजगार व उद्वोजकता मार्गदर्शन केंद्र की तरफ से समय समय पर जिले के अलग अलग भागों में रोजगार मेलावा आयोजित कर सभी स्‍तर के अधिक से अधिक उम्‍मीदवारों को रोजगार दिलाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसके एक अगले कदम के रुप में अब हर महीने के दूसरे बुधवार को इस कार्यालय में प्‍लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है.

 

विभिन्‍न पदों के लिए अलग अलग पात्र उम्‍मीदवारों के लिए तत्‍काल नौकरी भर्ती आवश्यक है. ऐसी कंपनियों के प्रतिनिध इस कार्यालय में उम्‍मीदवारों से सीधे इंटरव्‍यू करने के लिए आएंगे. इस इंटरव्‍यू के लिए प्रत्‍यक्ष रुप से हाजिर रहे. पात्र उम्‍मीदवारों को तुरंत मौके पर ही नौकरी का मौका मिलेगा. (Pune Job Fair)

 

पुणे जिले के नौकरी के इच्‍छुक युवक युवतियों को इसका लाभ उठाने व अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट www.rojgar.mahaswayam.gov.in पर जाए. रजिस्‍ट्रेशन नहीं कराया है तो पहले अपने नाम दर्ज कराए और होम पेज पर जॉब सीकर लॉगीन में अपने यूजर आईडी व पासवर्ड के आधार पर लॉगिन करे.

उम्‍मीदवारों के लॉगीन करने के बाद डैशबोर्ड में पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जॉब फेयर बटन पर क्‍लीक कर पहले पुणे विभाग व उसके बाद पुणे जिले को चुने. इसमें ‘1st PLACEMENT DRIVE-PUNE’ इस रोजगार मेलावा का चयन करे. उद्वोजक के पास के रिक्‍त पदों की जानकारी ले और उस पद के लिए आपके पास आवश्‍यक पात्रता है या नहीं यह सुनिश्‍चित कर उचित रिक्‍त पद के लिए ऑनलाइन अपनी पसंद दर्ज कराए.

 

ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराने वाले उम्‍मीदवार बुधवार 12 अप्रैल को जिला कौशल विकास,
रोजगार व उद्वोजकता मार्गदर्शन केंद्र, पुणे 11 में अपने सभी डॉक्‍यूमेंटस के साथ उपस्‍थित रहकर
इस प्‍लेसमेंट ड्राइव में शामिल हो और रोजगार के इस महा मौके का लाभ उठाए.
यह अपील प्र. सहायक आयुक्‍त सागर मोहित ने की है.

 

Web Title :- Pune Job Fair | 1st Job Fair of 2023-24 in Pune on 12th April

 

इसे भी पढ़ें

 

पुणेकरों के लिए महत्वपूर्ण खबर! चांदनी चौक की ट्रैफिक 10 अप्रैल से रहेगी बंद ; जाने वैकल्पिक मार्ग

पुणे रेल्वे स्टेशन पर पोलिस द्वारा ‘लुटपाट’ ! 5 लाख में समझौता? 6 पुलिस कर्मचारी तत्काल निलंबीत, लेकिन…

चौथा ‘एस. बालन कप’ चैम्पियनशिप टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट ! एमईएस क्रिकेट क्लब टीम नाकआउट दौर में

You might also like
Leave a comment