पुणेकरों के लिए महत्वपूर्ण खबर! चांदनी चौक की ट्रैफिक 10 अप्रैल से रहेगी बंद ; जाने वैकल्पिक मार्ग
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Chandani Chowk | पुणे बेंगलुरू हाईवे के चांदनी चौक के नये फ्लाईओवर का उद्घाटन 1 मई को होगा. इस फ्लाईओवर का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है. 15 से 20 अप्रैल के दौरान गर्डर डालने का काम होगा. इसे देखते हुए चांदनी चौक के ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग पर डायबर्ट किया गया है. (Pune Chandani Chowk)
चांदनी चौक में यह काम दो दिन चलेगा. इस वजह से इस मार्ग से परिवहन करने वाले वाहन चालकों को
वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा.
चांदनी चौक से गुजरने वाली सर्विस रोड का काम पूरा हो चुका है. इस अवधि में यह वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा.
10 अप्रैल को चांदनी चौक का सर्विस रोड खुलेगा.
ऐसे में चांदनी चौक के ट्रैफिक को इन दो वैकल्पिक मार्गों में डायबर्ट करने पर प्रशासन विचार कर रहा है.
इसके तहत जल्द सरकार की तरफ से सर्कुलर जारी किया जाएगा.
यह होगा वैकल्पिक मार्ग
मुलशी की तरफ जाने वाली अंडरग्राउंड मार्ग का काम फिलहाल तेजी से चल रहा है.
इसके अलावा बावधन से सातारा और वेदभवन से मुलशी के सर्विस रोड का काम पूरा हो चुका है.
10 अप्रैल से यह सड़क वाहनों के लिए खोलने की जानकारी एनएचआई की तरफ से दी गई है.
Web Title :- Pune Chandani Chowk | chandni chowk in pune will be closed for traffic from april 10 know alternative routes pune traffic police