Pune Crime News | आर्मी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवकों से ठगी, फर्जी आर्मी ऑफिसर गिरफ़तार

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | आर्मी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक फर्जी आर्मी ऑफिसर को गिरफ़तार किया गया है. मिलिट्री इंटीलिजेंस स्‍क्‍वाड और वानवडी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मंगलवार 26 सितंबर की मध्य रात्रि आरोपी को गिरफ़तार किया. आरोपी ने कई युवाओं को आर्मी में अधिकारी होने की बात कहकर आर्मी में नौकरी लगाने का झांसा दिया. फर्जी आर्मी ऑफिसर द्वारा 15 लोगों से इसके लिए 12 लाख 80 हजार रुपए लेकर ठगी करने का खुलासा हुआ है.(Pune Crime News)

इस मामले में धोंडीबा राघू मोटे (उम्र 21 नि. मुपो मोटेवडी ता. जत, जिला सांगली) ने वानवडी पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में रणजीत कुमार राजेंद्र सिंह (नि कोईमत्तूर राज्य तामिळनाडु) के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 467, 468, 471, 470, 171 के तहत केस दर्ज कर गिरफ़तार कर लिया है. यह घटना फरवरी 2023 से सितंबर 2023 के दौरान रेस कोर्स वानवडी में हुई है.(Pune Crime News)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता व उसके दोस्‍त सचिन कोलेकर, मालाप्पा पांढरे, व सागर मोटे (नि कंटी ता.जत जि.सांगली) वानवडी के रेस कोर्स में आर्मी भर्ती की प्रैक्‍टिस कर रहे थे. इसी दौरान आरोपी रणजीत कुमार सिंह वहां पहुंचा. उसने आर्मी इंटेलिजेंस के रिकॉर्ड ऑफिस में काम करने की बात शिकायतकर्ता व उसके दोस्‍तों को बताकर आर्मी का फर्जी पहचान प. (आईकार्ड) दिखाया. साथ ही उसने सिकंदराबाद में भर्ती करने की बात कहकर उनमें विश्‍वास पैदा किया.(Pune Crime News)

आरोपी ने शिकायतकर्ता व उसके दोस्‍तों को आर्मी में नौकरी लगाने की बात कहकर फर्जी एपॉईंटमेंट लेटर दिया.
उसने शिकायतकर्ता और अन्‍य तीन से समय समय पर 12 लाख 80 हजार रुपए कैश और ऑनलाइन लिए.
इस बीच आरोपी द्वारा दिया गया एपॉईंटमेंट लेटर फर्जी होने का पता चलने पर खुद के साथ आर्थिक ठगी होने का
अंदेशा शिकायतकर्ता व उसके दोस्‍तों को हुआ. उन्‍होंने 26 सितंबर को वानवडी पुलिस स्‍टेशन में इसे लेकर
शिकायत दर्ज करा दी.

आरोपी ने परमेश्वर महादेव घोडके (नि. जेवली ता.लोहार, जि. उस्मानाबाद), दत्ता चंद्रकांत म्हेत्रे
(नि. देवणी,ता देवणी, जि. लातुर), अभिजीत सूर्यकांत तांबे (नि. मयूर पार्क हांडेवाडी, पुणे), सचिन वसंत पवार,
आदित्य संजय पवार, प्रतीक प्रवीण पवार ((नि. रहमतपुर ता. कोरेगांव जि. सातारा), सूरज सुनील मोरे
(नि. मोरेवाडी, ता. जावली. जि. सातारा), चेतन हनुमंता चव्हाण (नि. आरले. ता. सातारा. जि. सातारा),
अभय श्रीरंग नलावडे (रा. पानपेलवाडी ता. जि. सातारा), गणेश क्षीरसार (नि. तुलजापुर जि. उस्मानाबाद),
नीलेश दयाप्पा नाईक (नि. धाटी ता. चंदगड जि. कोल्हापुर), प्रमोद दशरथ गावडे
(नि. हल्लारवाडी ता. चंदगड जि. कोल्हापुर), तौसीफ शेख (ता तुलजापुर जि. उस्मानाबाद) को भी आर्मी में
नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे लेकर ठगी करने की शिकायत की गई है.

आरोपी रणजीत कुमार राजेंद्र सिंह को मंगलवार की मध्य रात्रि एक बजे गिरफ़तार कर लिया गया.
यह कार्रवाई मिलिट्री इंटीलिजेंस स्‍क्‍वाड और वानवडी पुलिस ने संयुक्त रुप से की.
मामले की जांच वानवडी पुलिस स्‍टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक अजय शितोले कर रहे है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune Crime News | वाकड की महार वतन की 70 एकड जमीन हडप ली; नाम पर करने का प्रयास करने वालों को
धमकी, 12 लोगों पर एट्रोसिटी के तहत केस दर्ज

Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune | अजीत पवार, पंकजा मुंडे, शोभाताई धारीवाल के साथ कई मान्यवरों ने किया ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट’ के बाप्पा का दर्शन

You might also like
Leave a comment