उधमी प्रकाश धारीवाल द्वारा सडक के लिए जमीन देने से कात्रज – कोंढवा रोड के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हुआ

0

शेष जमीन मालिकों से भी सकारात्मक रिस्‍पांस- अतिरिक्त महापालिका आयुक्त विकास ढाकणे ने दी जानकारी

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Katraj Kondhwa Road | बहुचर्चित और पेंडिंग कात्रज कोंढवा रोड के काम को लेकर सकारात्मक बात सामने आई है. भूमि अधिग्रहण के लिए काफी प्रयास कर रही महापालिका के प्रयासों को बडी कामयाबी मिली है. कोंढवा के टिलेकरनगर से खडीमशीन चौक के बीच 24 मीटर चौड़ी और करीब 300 मीटर रोड के लिए उधमी प्रकाश धारीवाल ने टीडीआर के बदले कही भी बगैर शर्त के जमीन देने की इच्‍छा जताई है. इतना ही नहीं बल्‍कि सड़क का काम शुरू करने की भी परमिशन मिलने से महापालिका द्वारा आज ही यहां की जमीन लेवलिंग का काम शुरू किए जाने की जानकारी महापालिका के अतिरिक्त आयुक्त विकास ढाकणे ने दी है.(Pune Katraj Kondhwa Road)

विकास ढाकणे ने बताया कि, राज्य सरकार ने कात्रज- कोंढवा रोड के काम के लिए 200 करोड़ रुपए का फंड देने की घोषणा की है. भूमि अधिग्रहण के अभाव में इस सडक का काम पिछले कई वर्षों से पेंडिंग होने की वजह से ट्रैफिक जाम और दुर्घटना के रुप में इस सड़क की पहचान बन गई है. इसे देखते हुए महापालिका भूमि अधिग्रहण के लिए जमीन मालिकों से निरंतर संपर्क कर रही है. कई लोगों ने अपनी जमीन देने की इच्‍छा जताई है. इस बीच, कात्रज चौक से कोंढवा के खडीमशीन चौक के बीच सडक के लिए लगने वाली सबसे बडी जमीन उधमी प्रकाश धारीवाल की है. इसकी साधारणत: 60 गुंठा जमीन का अधिग्रहण करना होगा. इस संदर्भ में उनसे संपर्क कर वस्तुस्थिति बताई गई. इस पर धारीवाल ने बगैर किसी नियम, शर्त के तुरंत जमीन देने की इच्‍छा जताई. इतना ही नहीं महापालिका ने इस जमीन को समझौते के तहत कब्‍जे में लेने की कागजाती प्रक्रिया पूरी कर आज ही तत्‍काल काम शुरू कर दिया है.(Pune Katraj Kondhwa Road)

कब्‍जे में आई जमीन की सड़क पर शुरुआत में लेवलिंग कर मुरूम डालकर कान्हा होटल चौक से खडीमशीन चौक तक इस सड़क का वैकल्‍पिक मार्ग इस्‍तेमाल के लिए तैयार की जाएगी. इन पर भारी वाहनों की परिवहन शुरू कर पुरानी सडक की दुरूस्ती का काम शुरू किया जाएगा. ऐसे में इस सडक पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को टालने में मदद मिलेगी. शेष जमीन मालिकों के साथ भूमि अधिग्रहण के लिए बातचीत जारी है. उनसे सकारात्मक रिस्‍पांस मिल रहा है. ऐसे में कात्रज- कोंढवा रोड का काम समय पर पूरा करना संभव होगा. यह विश्‍वास ढाकणे ने जताया है.

खराडी से हडपसर के बीच मुंढवा चौक की समस्‍या हल

खराडी से हडपसर रोड के मुंढवा चौक में पडने वाली कुछ प्रॉपर्टी की वजह से यहां पर बडे पैमाने पर ट्रैफिक जाम लगता था. महापालिका प्रशासन ने पिछले कुछ दिनों में यहां के कुछ अनाधिकृत प्रॉपर्टी को ध्‍वस्‍त कर दिया है. लेकिन, चौक के चार से पांच प्रॉपर्टी को कब्‍जे में लेने में कानूनी अडचनें पैदा हुई थी. प्रॉपर्टी प्रबंधन विभाग के उपायुक्त महेश पाटिल, प्रतिभा पाटिल, विधि अधिकारी निशा चव्हाण, अधीक्षक अभियंता साहेबराव दांडगे, कार्यकारी अभियंता रोहीदास गवाणे आदि ने इसके लिए जमीन मालिकों से निरंतर बातचीत करने के बाद जागा मालिकों ने खुद से इन प्रॉपर्टियों पर कब्‍जा दिया है. महापालिका प्रशासन ने इन प्रॉपर्टियों को खाली कराने के बाद कब्‍जे में लेकर ध्‍वस्‍त कर दिया है. जल्‍द ही यहां की सडक चौडी की जाएगी. इससे चौक में लगने वाले ट्रैफिक जाम से राहत पाने में मदद मिलेगी. यह विश्‍वास अतिरिक्त आयुक्त विकास ढाकणे ने जताया है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune ACB Trap News | पुणे : रिश्वत लेते पुलिस अधिकारी के साथ वकील पुणे एंटी क्रप्शन की जाल में फंसे, मची खलबली

You might also like
Leave a comment