Pune-Nashik ACB Raid | रिश्वतखोर अधिकारी के घर मिला कुबेर का खजाना, पुणे के घर से मिली करोड़ों की रकम, पैसे गिनने के लिए मंगाई गई मशीन

0

नाशिक : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune-Nashik ACB Raid | आदिवासी विभाग के रिश्वतखोर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर दिनेशकुमार बागुल के नाशिक के घर से 98 लाख 63 हजार रुपए जबकि पुणे के घर से 45 लाख 40 हजार रुपए कैश बरामद किया गया है. नाशिक और पुणे इन दोनों जगहों से 1 करोड़ 44 लाख रुपए की रकम मिली है. इसके अलावा अभी तक बागुल के और कई घरों की तलाशी का काम जारी है. पैसे गिनने के लिए मशीन इस्तेमाल किए जाने की जानकारी सामने आई है. (Pune-Nashik ACB Raid)

 

नाशिक एसीबी की छापेमारी में अब तक करोड़ों रुपए का कैश मिला है. जबकि दिनेशकुमार बागुल के अन्य घरों की भी तलाशी ली जाएगी. ऐसे में और अधिक रकम जब्त होने की आशंका जताई जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि उनके लॉकर की भी तलाशी ली जाएगी. एक एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पास से इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिला है. उसने किन किन मामलों में पैसे लिए इसकी जांच की जाएगी. बागुल द्वारा कैश, सोना, बेनामी संपत्ति सहित करोड़ों रुपए का माया जमा करने की आशंका एसीबी को है.

 

क्या है मामला
नाशिक एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कारवाई की है. नाशिक एसीबी की टीम ने शुक्रवार को 28 लाख रुपए की रिश्वत लेते आदिवासी विभाग के एक बड़े अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आदिवासी विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर दिनेश कुमार बागुल ने सेंट्रल किचन बिल मंजूर करने के लिए रिश्वत मांगी थी. इस कारवाई से नाशिक में खलबली मच गई है. (Pune-Nashik ACB Raid)

 

इस कारवाई में नाशिक के आदिवासी विकास विभाग के कंस्टक्शन विभाग के इंजीनियर दिनेशकुमार बागुल को 28 लाख की रिश्वत लेते नाशिक एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथों पकड़ा है. डेढ़ करोड़ का बिल मंजूर करने के लिए बांगुल ने कॉन्ट्रैक्टर से 12% रकम रिश्वत के रूप में मांगी थी. कॉन्ट्रैक्टर ने नाशिक एसीबी से बागुल की शिकायत कर दी. इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर कॉन्ट्रैक्टर से रिश्वत लेते पकड़ा. टीम ने 28 लाख रुपए जब्त किए है.

 

दिनेशकुमार बागुल के पास नाशिक में करोड़ों रुपए की सम्पत्ति होने का संदेह एसीबी अधिकारियों को थी. एसीबी के अधिकारियों ने 15 दिनों तक प्लान बनकर यह कारवाई की है. पिछले दो दिनों में एसीबी ने कई कारवाई की है. लेकिन शुक्रवार की यह कारवाई सबसे बड़ी है. नाशिक के आदिवासी विभाग में करोड़ों रुपए के बिल की फाइल धूल खा रही.

 

नाशिक का आदिवासी विकास भवन केवल नाशिक और उत्तर महाराष्ट्र के लिए नहीं है बल्कि पूरे राज्य के लिए है. यही से राज्य के आदिवासी विकास विभाग का कामकाज चलता है.

 

Web Title :- Pune-Nashik ACB Raid | Assets Worth Crores Of Bribe Taking Executive Engineer Dinesh Kumar Bagul Nashik Pune Katraj ACB Raid House Search

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Pashan Lake | पुणे मनपा का झटका, पाषाण तालाब से सटे गार्डन में प्रेमी युगलों को नो एंट्री (Video)

 

Pune Pimpri Crime | प्रेम संबंध में शादी का दबाव डालने पर प्रेमिका की सुपारी देकर रास्ते से हटाया

 

Jayant Patil | हमें पहले लगता था फडणवीस जो बोलते है प्रधानमंत्री वह सुनते है, जयंत पाटिल ने ली चुटकी (वीडियो)

You might also like
Leave a comment