Pune Crime | पीडित महिला को अपराधी की धमकी

Pune Crime | The victim is repeatedly harassed by the criminal, who is threatening the victim

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | पुलिस ने उस पर बलात्कार का केस दर्ज किया. लेकिन इसके बावजूद उससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ा. खुद पर दर्ज केस वापस करने के लिए वह महिला का पीछा कर पिछले छह महीने से परेशान कर बदनाम करने वाले मैसेज भेज रहा था। इससे महिला तंग आ गई. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर पुलिस का धाक कहां गया. इस मामले में एक 42 वर्षीय महिला ने वानवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने नासीर सलीम सौदागर (30, वानवडी) के खिलाफ केस दर्ज किया है. (Pune Crime)

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला से नासीर ने बलात्कार किया था. इस मामले में पुलिस ने जनवरी में केस दर्ज किया था. इसके बावजूद 6 महीने से नासीर महिला को परेशान कर रहा था. महिला जहां जाती थी वहां पहुंच जाता था. उसके काम की जगह पर बार बार जाकर अश्लील बातचीत कर उसके साथ गलत हरकत करता था. उसे धमकी देता था कि तुम्हारी बेटी और तुम्हें संभालूंगा केस वापस ले लो. साथ ही बदनाम करने वाला मैसेज मोबाइल पर भेजता था. इससे तंग आकर महिला ने फिर से केस दर्ज करा दिया है. (Pune Crime)

 

Web Title :- Pune Crime | The victim is repeatedly harassed by the criminal, who is threatening the victim

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Pashan Lake | पुणे मनपा का झटका, पाषाण तालाब से सटे गार्डन में प्रेमी युगलों को नो एंट्री (Video)

 

Pune Pimpri Crime | प्रेम संबंध में शादी का दबाव डालने पर प्रेमिका की सुपारी देकर रास्ते से हटाया

 

Jayant Patil | हमें पहले लगता था फडणवीस जो बोलते है प्रधानमंत्री वह सुनते है, जयंत पाटिल ने ली चुटकी (वीडियो)