Pune Pimpri Crime | प्रेम संबंध में शादी का दबाव डालने पर प्रेमिका की सुपारी देकर रास्ते से हटाया

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Pimpri Crime | तलेगांव दाभाडे में 9 अगस्त की सुबह आठ बजे महिला की हत्या हुई थी. इस हत्याकांड का खुलासा पिंपरी चिंचवड़ क्राइम ब्रांच यूनिट 5 ने किया है. अनैतिक संबंध में यह हत्या की गई थी. महिला द्वारा शादी का दबाव डालने पर आरोपी ने उसकी हत्या की सुपारी दी थी. पुलिस जांच में यह जानकारी सामने आई है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तलेगांव पुलिस ने एक आरोपी को जबकि क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. (Pune Pimpri Crime)

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बजरंग मुरली तापडे (45 नि. तलेगांव दाभाडे मुल नि. बनसारोला, जि. बीड), पांडुरुंग उर्फ सागर बन्सी हारके (35 नि. आदर्श नगर, मोशी, मुल नि. किल्ले धारुर, जि.बीड), सचिन प्रभाकर थिगले (30 नि. चिखली, ता. चिखली, जि. बुलढाणा), सदानंद रामदास तुपक (26 रा. मोटेखेड, ता. चिखली, ता. बुलढाणा) के रुप में की गई है.

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला का आरोपी बजरंग तापडे से प्रेम संबंध था. महिला बजरंग पर शादी का दवाब डाल रही थी. लेकिन बजरंग पहले से शादीशुदा था और उसे तीन बड़ी उम्र की बेटियां है. इसलिए उसने महिला की हत्या के लिए 7 लाख की सुपारी आरोपी पांडुरंग हाके को देते हुए 4 लाख रुपए एडवांस दिए. आरोपी पांडुरंग हाके ने आरोपी सचिन थिगले को एक लाख रुपए देकर महिला का फोटो दिखाया और उसके आने जाने का रास्ता दिखाया. (Pune Pimpri Crime)

 

आरोपी सचिन और सदानंद ने महिला के घर की रेकी की. 9 अगस्त की सुबह 8 बजे महिला स्कूटी से जा रही थी तभी आरोपियों ने अपनी गाड़ी में आकर इंद्रपुरी कॉलोनी की तरफ जाने वाली सड़क के भंडारी विला के पास की सड़क पर उसे रोका. उसे नीचे उतारकर उसका बाल पकड़कर धारदार चाकू से गला चीड़कर हत्या कर घटनास्थल से फरार हो गए. पुलिस ने तलेगांव दाभाडे से चिंबली के बीच 60 से 65 किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा किया. आरोपियों के ठिकानों के आसपास पूछताछ कर तकनीकी जानकारी के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अंकुश शिंदे, अपर पुलिस आयुक्त संजय शिंदे, पुलिस उपायुक्त डॉ. काकासाहेब डोले, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. प्रशांत अमृतकर के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर मनोज खंडाले, पुलिस सब इंस्पेक्टर राहुल कोली, पुलिस अंमलदार किरनाले, बनसुडे, बहिरट, ठाकरे, राठोड, मालुसरे, खेडकर, भोसले, गाडेकर, ब्रह्मांदे, गट्टे और तकनीकी विश्लेषण ब्रांच के राजेंद्र शेटे, नागेश माळी, पोपट हुगले ने की.

 

Web Title :- Pune Pimpri Crime | A thorn is removed by giving a betel nut to a lover who is trying to get married out of a love affair

 

इसे भी पढ़ें

 

Rohit Sharma | “महारानी सीजन २, सीज़न १ की तुलना में अधिक तीव्र है” कहते है म्यूजिक कंपोजर रोहित शर्मा

 

Warina Hussain | वरीना हुसैन ने जीता उनके हक़ का पुरस्कार अभिनेत्री बानी इंटरनेशनल आइकॉन ऑफ़ थे ईयर

 

Jayant Patil | हमें पहले लगता था फडणवीस जो बोलते है प्रधानमंत्री वह सुनते है, जयंत पाटिल ने ली चुटकी (वीडियो)

You might also like
Leave a comment