Pune Pimpri Chinchwad Crime News | मुंबई-ठाणे में 24 सेंधमारी, पिंपरी चिंचवड में पहली सेंधमारी के मामले में गिरफ्तार

December 8, 2023

शातिर अपराधी दोस्त के साथ गिरफ्तार, वाकड पुलिस ने गहने जब्त किए

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – पिंपरी – मुंबई-ठाणे परिसर में सेंधमारी करने वाले शातिर अपराधी व उसके साथी को वाकड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने मुंबई-ठाणे शहर के 24 जगहों पर सेंधमारी की है. लेकिन पिंपरी चिंचवड में की गई पहली सेंधमारी में ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से 1 लाख 22 हजार रुपए का सोने का गहना जब्त किया गया है.

इस मामले में पुलिस ने अब्दुल उर्फ चीरा इद्रिस शेख (उम्र-47, नि. आदर्श निवास, अलकापुरी, नालासोपारा (पु) जि. पालघर), धर्मेश रामआचरे दिवाकर (उम्र-28, रिक्षा चालक, नि. नालेश्वर निवास, अलकापुरी, नालासोपारा (पु) जि. पालघर) को गिरफ्तार किया है. अब्दुल शेख शातिर अपराधी है. उस पर मुंबई, पालघर, ठाणे के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 24 सेंधमारी का केस दर्ज है.

पिंपरी चिंचवड शहर में दिन व रात के वक्त सेंधमारी के मामले बढ़ रहे है. इस बीच वाकड की एक बड़ी सोसायटी और ऊंचे टॉवर की पांच मंजिल पर गैलरी की मदद से चढ़कर सेंधमारी करने की घटना हुई थी. यह घटना 17 नवंबर की दोपहर दो बजे सामने आई थी. इस मामले में वाकड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिस वक्त अपराध हुआ आरोपी खाली जगह से चलकर जाता हुआ नजर आया. पुलिस टीम ने तकनीकी व सीसीटीवी के जरिए जांच की तो आरोपी के एक रिक्शा से जाने का पता चला. टीम द्वारा की गई जांच में आरोपी पालघर जिले का होने का पता चला. टीम ने पालघर जिले में जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया.

आरोपियों से की गई पूछताछ में पता चला कि उनके खिलाफ मुंबई-ठाणे परिसर में कई सेंधमारी के मामले दर्ज है. उन्हें लगा कि पिंपरी चिंचवड व पुणे परिसर में सेंधमारी करने पर उन्हें कोई पहचान नहीं पाएगा. साथ ही वे पालघर में रहते है और पुलिस उन तक नहीं पहुंचेगी. यह मानकर आरोपियों ने अपराध किया था. लेकिन वाकड पुलिस ने बेहद कुशलता से जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार मामले का खुलासा किया है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनयकुमार चौबे, सह पुलिस आयुक्त डॉ. संजय शिंदे, अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी, पुलिस उपायुक्त जोन-2 काकासाहेब डोले, सहायक पोलीस आयुक्त डॉ. विशाल हिरे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणेश जवादवाड, पुलिस निरीक्षक क्राइम विठ्ठल सालुंखे,सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष पाटिल, पुलिस उपनिरीक्षक सचिन चव्हाण, सहायक पुलिस फौजदार बिभीषण कन्हेरकर, बाबाजान इनामदार, राजेंद्र काले, पुलिस कांस्टेबल संदीप गवारी, वंदु गिरे, स्वप्निल खेतले, दिपक साबळे, अतिश जाधव, प्रमोद कदम, विक्रांत चव्हाण, अतिक शेख, प्रशांत गिलबीले, राम तलपे, अजय फल्ले, भास्कर भारती, स्वप्निल लोखंडे, कौंतेय खाराडे, विनायक घारगे, रमेश खेडकर, सागर पंडित की टीम ने की.