Pune Pimpri Chinchwad Crime News | घरेलू गैस की कालाबाजारी करने वाले तीन लोगों पर केस दर्ज
पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाइन – घरेलू गैस की कालाबाजारी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पिंपरी चिंचवड पुलिस के क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल ने शनिवार 9 दिसंबर को चिखली के मोरे बस्ती परिसर में की है.
इस मामले में पुलिसकर्मी प्रसाद राजन्ना जंगलीवाड ने चिखली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने सागर रमेश वाघमारे (उम्र-25, नि. मोरे बस्ती, चिखली), अजय जैन (नि. चिखली), मुकेश ट्रेडर्स, कुदलवाडी, चिखली के खिलाफ आईपीसी की धारा 285, 286 के साथ जीवनावश्यक वस्तु के कानून, विस्फोटक पदार्थ कानून के तहत केस दर्ज किया है.
चिखली के मोरे बस्ती परिसर के अजय जैन की प्रॉपर्टी के पत्रा के शेड में घरेलू गैस की कालाबाजारी किए जाने की जानकारी एंटी नारकोटिक्स सेल को मिली थी. सेल ने छापा मारकर 27 हजार 300 रुपए का माल जब्त किया.
सेल द्वारा की गई पूछातछ में सागर वाघमारे ने मालिक अजय जैन के कहने पर मुकेश ट्रेडर्स द्वारा बगैर परमिट छोटे गैस सिलेंडर खरीदा. इन टंकियों में घरेलू इस्तेमाल वाली भरी गैस सिलेंडर से रिफील की मदद से गैस भरकर उसकी बिक्री की जाती थी.
आरोपी गैरकानूनी रुप से बगैर किसी परमिट व किसी भी तरह की सुरक्षा के बिना भरे हुए सिलेंडर से गैस खाली सिलेंडर में भरते थे. इस दौरान जान माल को खतरा होने की आशंका के बावजूद आरोपी गैरकानूनी काम करते हुए पाए गए. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक टी.एस. मस्के कर रहे है.