Pune Police MCOCA Action | युवक का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई, युवक का चेहरा विद्रूप करने वाले निखिल कुसालकर गिरोह पर लगा ‘मकोका’! पुलिस आयुक्त द्वारा अब तक 96 संगठित आपराधिक गिरोह पर MCOCA

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Police MCOCA Action मामूली बात को लेकर पांच लोगों के गिरोह ने एक 18 वर्षीय युवक का अपहरण कर लिया. इसके बाद उसकी हाथ और बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर उसका चेहरा विद्रूप करने के मामले में निखिल विजय कुसालकर व उसके अन्य 5 साथियों के खिलाफ पुलिस आयुक्त ने मकोका कानून के तहत कार्रवाई की है. पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने अब तक 96 संगठित आपराधिक गिरोह पर मकोका कानून के तहत कार्रवाई की है.(Pune Police MCOCA Action)

इस मामले में चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में गिरोह के सरगना निखिल विजय कुसालकर (उम्र-22, नि. वडारवाडी, दीप बंगला चौक, पुणे), सुबोध अजीत सरोदे (उम्र-20, नि. पांडवनगर, पुणे), ओंकार सोमनाथ हिंगाडे (उम्र-22, नि. पीएमसी कॉलोनी, पांडवनगर, पुणे), अभिजीत उर्फ प्रफुल्ल बबन चव्हाण (उम्र-21, नि. चाफेकर नगर, शिवाजीनगर, पुणे), अयाज रईस उर्फ रईसुद्दीन इनामदार (उम्र-19, नि. जनवाडी, पुणे), कल्पेश उर्फ पाकुली रमेश कराले (नि. गोखलेनगर, पुणे) के खिलाफ आईपीसी की धारा 364अ, 324, 323, 504, 506/2, 141, 143, 147, 149, के साथ आर्म्स एक्ट, महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 0135, 37/1 के तहत केस दर्ज कर ओंकार हिंगाडे को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपी फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. यह घटना 26 नवंबर की शाम चार से छह बजे के दौरान कृषि महामंडल चौक व जनकवाडी परिसर में हुई थी.

आरोपियों ने शिकायतकर्ता युवक को यश बोरकर के जरिए कृषि महामंडल चौक में बुलाया. शिकायतकर्ता जब वहां आया तो आरोपियों ने उससे कहा कि तुम निशांत डोंगरे के साथ क्यों रहते हो, उसने मेरे साथ गाली गलौज की है, यह कहकर जान से मारने के मकसद से जबरन अपहरण कर लिया. उसे कैनॉल के पास ले जाकर एक घंटे तक हाथ और बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद आरोपियों ने युवक को जनकवाडी के आयाज इनामदार के घर लेकर गए. यहां पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर उसका चेहरा बिगाड़ दिया.

चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून 1999 की धारा 3 (1)(ii), 3(2), 3(4) को शामिल करने का प्रस्ताव चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालाजी पांढरे ने पुलिस उपायुक्त जोन-4 शशिकांत बोराटे के जरिए अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग रंजनकुमार शर्मा को पेश किया था. इस प्रस्ताव की जांच कर अपर पुलिस आयुक्त ने मकोका कानून को शामिल करने की मंजूरी दी. मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त आरती बनसोडे कर रही है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त (अतिरिक्त कार्यभार) अपर पुलिस आयुक्त क्राइम रामनाथ पोकले, अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग रंजन कुमार शर्मा, पुलिस उपायुक्त जोन-4 शशिकांत बोराटे, सहायक पुलिस आयुक्त आरती बनसोडे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालाजी पांढरे, पुलिस निरीक्षक क्राइम अंकुश चिंतामण, पुलिस निरीक्षक क्राइम जगन्नाथ जानकर, सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल केकाण, निगरानी टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक रत्नदीप गायकवाड, पुलिस कांस्टेबल अमित गद्रे, सुहास पवार, दत्तात्रय रेड्डी ने की.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune Pimpri Chinchwad Crime News | घरेलू गैस की कालाबाजारी करने वाले तीन लोगों पर केस दर्ज

You might also like
Leave a comment