Pune Crime News | 17 वर्षीय लड़की से बलात्कार, हांडेवाडी परिसर की घटना

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – 15 दिसंबर, पुणे शहर में नाबालिग लड़कियों के साथ होने वाले बलात्कार के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है. नाबालिग लड़कियों के साथ होने वाले बलात्कार में मुख्य रूप से करीबी रिश्तेदार या पड़ोस में रहने वालों द्वारा किए जाने की बात सामने आई है. लोणी कालभोर परिसर में एक नाबालिग लड़की को कपड़े धोने के लिए बुलाकर उसके साथ बलात्कार करने की घटना सामने आई है.

इस मामले में 17 वर्षीय पीड़ित लड़की ने लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर सुदर्शन शेरमाले (मूल नि. मनमाड जि. नाशिक फिलहाल नि. हांडेवाडी ता. हवेली) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354अ, 376, 376/2/फ/न के साथ पोक्सो कानून के तहत केस दर्ज किया गया है. यह घटना नवंबर में तीन अलग अलग दिनों में हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मूल रूप से नाशिक जिले का रहने वाला है. फिलहाल वह हांडेवाडी में रुम किराये पर लेकर रहता है. नवंबर महीने में आरोपी ने पीड़ित लड़‍की को कपड़े धोने के काम के लिए रूम पर बुलाया. इसके बाद उसने पीड़ित लड़की को जबरदस्ती पकड़कर उसके साथ दुर्व्यवहार किया. साथ ही तीन अलग अलग दिनों में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक जीतेंद्र खैरनार कर रहे है.