Pune PMC Property Tax | पुणे महानगरपालिका : प्रॉपर्टी टैक्‍स में 40 फीसदी छूट का अध्यादेश राज्य सरकार ने जारी किया ! देखभाल दुरुस्ती के लिए 2010 से 5 फीसदी कटौती माफ; 1 अप्रैल से देखभाल दुरुस्ती की 10 फीसदी वसूली

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune PMC Property Tax | प्रॉपर्टी टैक्‍स में 40 फीसदी की टैक्‍स छूट 2019 से लागू किया जाए. साथ ही आवासीय व गैर आवासीय प्रॉपर्टी टैक्‍स में 2010 तक दी गई देखभाल दुरुस्ती का चार्ज 15 की बजाए 10 फीसदी कर इसके अंतर यानी 5 फीसदी छूट मौजूदा वित्त वर्ष से यानी 1 अप्रैल 2023 से लागू किया जाए. 2010 से वसूले गए 5 फीसदी छूट माफ करने का अध्‍यादेश राज्‍य सरकार ने जारी किया है. इस अध्‍यादेश का लाभ पांच लाख से अधिक प्रॉपर्टी धारकों को होगा. इससे मनपा की इनकम में 150 करोड़ की कमी आएगी. (Pune PMC Property Tax)

 

पुणेकरों की मांग के अनुसार राज्‍य सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्‍स में दी जा रही 40 फीसदी की छूट बनाए रखने का निर्णय लिया. इस निर्णय के कारण मनपा को प्रॉपर्टी टैक्‍स होने वाली इनकम में कमी आएगी. मनपा ने राज्‍य सरकार के आदेशानुसार 2019 से प्रॉपर्टी टैक्‍स में दी जा रही 40 फीसदी छूट को रद्द कर दिया था. 2019 से नई टैक्‍स वसूली होने से 1 लाख 65 हजार प्रॉपर्टी धारकों से 100 फीसदी टैक्‍स वसूला गया था. जबकि इससे पूर्व वसूले गए प्रॉपर्टी से बढे टैक्‍स का नोटिस भेजने की शुरुआत हुई थी.

 

इसे लेकर पुणेकरों में असंतोष व्‍याप्‍त होने पर पालकमंत्री चंद्रिकांत पाटिल ने नागरिकों से बढ़े टैक्‍स नहीं भरने की अपील की थी. लेकिन 40 फीसदी छूट पूर्ववत करने को लेकर निर्णय नहीं हो रहा था. लेकिन कसबा विधानसभा उपचुनाव में महाविकास आघाडी ने इसकी आवाज उठाई. कसबा चुनाव में भाजपा उम्‍मीदवार की हार की वजह रद्द किए गए छूट बताया गया. आखिरकार महाविकास आघाडी, मनसे सहित भाजपा के पदाधिकारियों की जोरदार मांग किए जाने के बाद राज्‍य सरकार ने हाल ही में 40 फीसदी टैक्‍स छूट पूर्ववत करने का निर्णय लिया. (Pune PMC Property Tax)

 

राज्‍य सरकार के निर्णय के कारण इन प्रॉपर्टी धारकों को फायदा होगा. उन्‍हें 2019 से 40 फीसदी छूट मिलेगी. उनसे वसूली गई अतिरिक्‍त रकम आगे के बिल की रकम से काटे जाएंगे. इससे सामान्‍य तौर पर डेढ सौ करोड की इनकम कम होने का अनुमान प्रशासन ने लगाया है.

 

किराए वाले प्रॉपर्टी को लाभ नहीं

 

40 फीसदी छूट प्रॉपर्टीधारकों को खुद के आवासीय प्रॉपर्टी के इस्‍तेमाल कर रहे है तो दिया जाता है. ऐसे में 2019 के बाद नये रजिस्‍टर किए गए प्रॉपर्टी के इस्‍तेमाल के संबंध में जानकारी प्रशासन द्वारा इकटठा करने के लिए सर्वे करना होगा. इसके लिए दस्‍तावेज रजिस्ट्रेशन कार्यालय में रजिस्टर किराया एग्रीमेंट, पुलिस के पास दर्ज रेंट एग्रीमेंट की जानकारी जुटाई जाएगी. प्रॉपर्टी अगर किराए पर दी गई है तो प्रॉपर्टी धारकों को सौ फीसदी प्रॉपर्टी टैक्‍स भरना चाहिए. अगर उन्‍होंने पैसे जमा नहीं किए है तो उनसे दंड सहित वसूल किया जाएगा. यह जानकारी अतिरिक्‍त आयुक्‍त कुणाल खेमनार ने दी है. राज्‍य सरकार के आदेशानुसार नये बिलों की छपाई कर वितरित की जाएगी. साथ ही नागरिकों को 1 मई के बाद ऑनलाइन बिल देखकर मनपा के पास पैसे जमा कराने होंगे.

 

– कुणाल खेमनार, अतिरिक्त महापालिका आयुक्त

 

1. राज्य सरकार से 40 फीसदी छूट के निर्णय में देरी हुई है. यह निर्णय लिया जाना था इसलिए मनपा ने नये बिल जारी नहीं किए और भेजने का काम भी रोक कर रखा गया था. इसका असर प्रॉपर्टी टैक्‍स के इनकम की वसूली पर हुआ है. पहले महीने में केवल 20 करोड़ रुपए जमा हुए है.

 

2. २०१९ से पहले 40 फीसदी छूट का लाभ उठाने वाले कुछ प्रॉपर्टी धारकों ने अगर 2019 के बाद सौ फीसदी टैक्‍स जमा कराया है तो वसूले गए अतिरिक्‍त रकम अगले बिल से काटे जाएंगे.

 

3. प्रॉपर्टी टैक्‍स समय पर भरने वालों को मनपा की तरफ से छूट दी जाती है. इस बार यह अवधि जून महीने तक बढ़ाए जाने की संभावना है. पहले यह अवधि 31 मई तक दी जाती थी. इस बार यह जून महीने तक बढ़ाए जाने की संभावना है.

 

Web Title :- Pune PMC Property Tax | Pune Municipal Corporation: The state government issued an ordinance for 40 percent discount in income tax! 5 percent deduction for maintenance repairs since 2010 also waived; 10 percent levy on maintenance repairs from April 1

 

 

इसे भी पढ़ें

You might also like
Leave a comment