Murlidhar Mohol | पुणे की स्वास्थ्य सुविधाओं को मिल रहा बड़ा बूस्टर ! बिबवेवाडी का ईएसआईसी हॉस्पिटल जल्द होगा शुरू
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Murlidhar Mohol | बिबवेवाडी के ईएसआईसी यानी कामगार बीमा हॉस्पिटल में 100 बेड वाला अत्याधुनिक हॉस्पिटल बनकर तैयार हो चुका है. 16 एकड़ जमीन पर सात मंजिली इमारत में 500 बेडों वाली सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से युक्त विस्तारित हॉस्पिटल का काम भी जल्द ही पूरा होगा. इससे पर्वती, बिबवेवाडी, सिंहगढ़ रोड परिसर के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी. यह जानकारी भाजपा महायुति के पुणे लोकसभा सीट से उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल ने दी. (Murlidhar Mohol)
पर्वती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के आंबेडकर नगर, आदिनाथ सोसायटी, प्रेमनगर, गंगाधाम, मार्केट यार्ड बस डिपो, महेश सोसायटी, चिंतामणीनगर, अपर इंदिरानगर आदि परिसर में मोहोल का प्रचार दौरा आयोजित किया गया था. इस मौके पर शहर अध्यक्ष धीरज घाटे, विधायक माधुरी मिसाळ, विधायक सुनील कांबले, समन्वयक श्रीनाथ भिमाले, दीपक मिसाल, राजेंद्र शिलीमकर, मानसी देशपांडे, रुपाली धाडवे, वर्षा साठे, कविता वैरागे, राजश्री शिलीमकर, प्रवीण चोरबोले, अनुसया चव्हाण, प्रशांत दिवेकर, शिवसेना नेता सुधीर कुरूमकर, नितिन लगस, श्रीकांत पुजारी, अविनाश खेडेकर, राष्ट्रवादी के संतोष नांगरे, श्वेता होनराव प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
मोहोल ने कहा कि, ‘ससून की तर्ज पर हॉस्पिटल बनाने की घोषणा कांग्रेस की तरफ से कई वर्ष किए गए. लेकिन यह कभी भी प्रत्यक्ष रुप से नहीं हुआ. विधायक माधुरी मिसाल के लगातार प्रयास से केंद्र सरकार यह हॉस्पिटल बना रही है. नये हॉस्पिटल में आईसीयू, ओपीडी कक्ष, सुपर स्पेशालिटी सुविधाओं वाला स्वतंत्र कक्ष आदि होगा. रेडियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी लैब भी इसमें शामिल है. अगले दो वर्ष में इसका निर्माण कार्य पूरा होगा.
महापालिका का पहला मेडिकल कॉलेज शुरू
पुणे महापालिका के भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज मेरे महापौर के कार्यकाल में शुरू किया गया. इसकी विशेष रूप से खुशी होती है. इस कॉलेज की वजह से मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए उच्च दर्जे की पढ़ाई और मरीजों को सस्ती दर पर चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगी. कोरोना काल में शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था का आधुनिकीकरण और विस्तार किया गया.