Pune Police MCOCA Action | वाहनों में तोड़फोड़ कर दहशत पैदा करने वाले नितिन रणझुंजार गिरोह पर लगा ‘मकोका’! पुलिस आयुक्त द्वारा अब तक 101 संगठित गिरोह पर MCOCA

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – जमीन के डेवलपमेंट के वादे के साथ गैरेज के शेड में खड़ी की गई छह बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने और परिसर के वाहनों में तोड़फोड़ कर दहशत पैदा करने वाले नितिन दत्तात्रय रणझुंजार व उसके अन्य 2 साथियों के खिलाफ पुलिस आयुक्त ने मकोका कानून के तहत कार्रवाई की है. पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने अब तक 101 संगठित आपराधिक गिरोह पर मकोका कानून के तहत कार्रवाई की है.

जमीन के डेवलपमेंट के वादे के तहत गिरोह के सरगना नितिन रणझुंजार व उसके साथियों ने गैरेज में घुसकर वहां मौजूद वॉचमैन को धारदार हथियार से जान से मारने का प्रयास किया. साथ ही गैरेज के शेड में खड़ी की गई छह बाइक व फोर व्हीलर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जबकि गैरेज परिसर में पार्क किए गए अन्य छह वाहनों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया. साथ ही गैरेज के ऑफिस में तोड़फोड़ कर ड्रॉवर में रखी रकम व मोबाइल चुरा लिया. हाथ के हथियार हवा में लहराते हुए कहा कि मैं एक मर्डर करके जेल से बाहर आया हूं. इस तरह से धमकी देकर दहशत पैदा की. यह घटना 28 नवंबर को धायरी के अंबाईमाता मंदिर के पास हुई.

इस मामले में गिरोह के सरगना नितिन दत्तात्रय रणझुंजार (उम्र-33, नि. धायरीगांव, पुणे), किरण युवराज भिलारे (उम्र-21, नि. मारुती मंदिर के पास, धायरी), हर्षद नामदेव खोमणे (उम्र-23, नि. नाईक आली, धायरी) के खिलाफ सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 397, 435, 506/2, 34 के साथ आर्म्स एक्ट, महाराष्ट्र पुलिस कानून, क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी नितिन रणझुंजार ने आपराधिक गिरोह तैयार कर पिछले दस वर्ष में हत्या, मौत या गंभीर रुप से जख्मी करने का प्रयास करने, लूटपाट, डाका, दहशत पैदा करने, प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने के मकसद से विस्फोटक पदार्थ से आग लगाने जैसे गंभीर अपराध किए है. इस गिरोह ने सिंहगढ़ रोड, दत्तवाडी पुलिस स्टेशन की सीमा में दहशत फैलाई है.

सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज केस में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून 1999 की धारा 3 (1)(ii), 3(2), 3(4) को शामिल करने का प्रस्ताव अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग प्रवीण कुमार पाटिल को भेजा गया था. इस प्रस्ताव की जांच कर अपर पुलिस आयुक्त ने मकोका कानून को शामिल करने की मंजूरी दी. मामले की जांच सिंहगढ़ रोड विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त अप्पासाहेब शेवाले कर रहे है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त (अतिरिक्त कार्यभार) अपर पुलिस आयुक्त क्राइम रामनाथ पोकले, अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त जोन-3 सुहेल शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त अप्पासाहेब शेवाले के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अभय महाजन, पुलिस निरीक्षक क्राइम जयंत राजुरकर, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रवीण जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक गणेश मोकाशी, स्मित चव्हाण, प्रथमेश गुरव की टीम ने की.

You might also like
Leave a comment